पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता में 20 साल पूरे, संबित पात्रा ने जगन्नाथ मंदिर से लिखा पत्र
[ad_1]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को संवैधानिक पदों पर दो दशकों या 20 साल का समय पूरा हो चुका है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पीएम मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी है. खास बात है कि पीएम के लिए यह पत्र राजधानी दिल्ली के हौज खास गांव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से लिखा गया है. बीजेपी ने भी इस खास दिन को मनाने के लिए स्वच्छता अभियान जैसी योजनाएं बनाई हैं.
न्यूज18 के साथ बातचीत में संबित पात्रा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का आज संवैधानिक पद पर 20 साल पूरा हो रहा है और इसलिए उन्होंने पीएम मोदी को शुभकामनाओं से भरा पोस्टकार्ड लिखा है. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 20 साल पहले मोदी ने मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी और तब से वे बिना किसी अवकाश के लगातार काम कर रहे हैं.
पात्रा का कहना है कि इन 20 सालों में लगभग 13 साल नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री रहे और लगभग 7 सालों से प्रधानमंत्री के तौर पर भारत माता की सेवा लगातार कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने इस दौरान श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की और भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी को दीर्घायु और यशस्वी बनाएं ताकि भारत माता की वे लगातार सेवा करते रहें.
पात्रा का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक पद पर रहते हुए गरीब कल्याण योजनाएं चलाई और भारत को सशक्त किया. उनका कहना है कि गरीब कल्याण योजनाओं के साथ-साथ सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक काफी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर के 7 अक्टूबर तक बीजेपी ने ‘सेवा और समर्पण’ अभियान चलाया है. इसी अभियान के अंतर्गत बीजेपी ने पीएम को 5 करोड़ शुभकामनाओं से भरा पोस्ट कार्ड भेजने की योजना बनाई थी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर ‘सेवा और समर्पण अभियान’ की शुरुआत की थी. पार्टी प्रमुख ने कहा था कि प्रधानमंत्री का यह विजन है कि इस देश के हर व्यक्ति को सरकार के विकासशील कामों का फायदा मिले.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link