राष्ट्रीय

रामदास आठवले से मिली समीर वानखेड़े की फैमली, केंद्रीय मंत्री बोले- नवाब मलिक साजिश बंद करें

[ad_1]

Sameer Wankhede Case: मुंबई क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को भले ही जमानत मिल चुकी है लेकिन इस मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) सवालों के घेरे में आ गए हैं. एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के आरोपों से परेशान समीर वानखेड़े के परिवार ने आज केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) से मुलाकात की है. समीर वानखेड़े की फैमिली से मिलने के बाद रामदास आठवले ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को वानखेड़े परिवार के खिलाफ साजिश न करने को कहा है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने परिवार को आश्‍वासन दिया है कि समीन वानखेड़े को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात कर इस पूरे मामले पर बातचीत की. समीर वानखेड़े के परिवार से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. रामदास आठवले ने कहा, आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करो. अगर वह कहते हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह खुद मुसलमान होकर आरोप क्यों लगा रहे हैं? रिपब्लिकन पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है.

Mumbai, Sameer Wankhede, Nawab Malik, Narcotics Control Bureau, Ramdas Athawale

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान रामदास आठवले ने समीर वानखेड़े के परिवार को भरोसा दिया कि एनसीबी के अधिकारी को कोई नुकसान नहीं होगा. इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि हम आज यहां इसलिए आए हैं क्‍योंकि वह हमारे साथ खड़े हैं जैसा कि वह हर दलित के साथ खड़े रहते हैं. क्रांति ने कहा उन्‍होंने (आठवले ) ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (मलिक) एक दलित की सीट छीन रहे हैं. नवाब मलिक के अब तक के सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं.

Mumbai, Sameer Wankhede, Nawab Malik, Narcotics Control Bureau, Ramdas Athawale

वहीं समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा नवाब मलिक कहते हैं कि हमने एक दलित का हक छीन लिया. हम खुद दलित हैं. कुछ कहना है तो कोर्ट जाइए. सिर्फ इसलिए कि मेरे बेटे ने उनके दामाद को गिरफ्तार किया इसलिए वह आरोप लगा रहे हैं. मेरा बेटा या मैंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया, आरोप झूठे हैं.

इसे भी पढ़ें :- समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने वाला गवाह फरार, मुंबई पुलिस ने NCB को लिखा पत्र, प्रभाकर सेल को लेकर कही ये बात

नवाब मलिक ने कहा वह अपने बयान पर कायम
वहीं नवाब मलिक ने साफ कर दिया है कि वे अपने बयान पर अडिग हैं. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर से पद की ‘गरिमा’ बनाए रखने की अपील की है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक ने वानखेड़े पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए जाली प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं. रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मलिक ने कहा, ‘मैं अपने बयान पर कायम हूं कि वे (समीर वानखेड़े) जाली प्रमाणपत्र तैयार कर पद पर हैं. उन्होंने एक गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्ति के हक छीने हैं.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk