‘लैंबॉर्गिनी’ गाने पर थिरके संजय राउत और सुप्रिया सुले, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल
[ad_1]
मुंबई. अपने तीखे बयानों से हमेशा से चर्चा में रहने वाले शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की बेटी की संगीत का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में हमेशा से गंभीर नेता की छवि में दिखने वाले संजय राउत का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में संजय राउत, बेटी के संगीत समारोह में एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले के साथ डांस करते दिख रहे हैं. राउत के इस अंदाज को देखने के बाद जहां हर कोई हैरान है, वहीं लोगों का कहना है कि बेटी की शादी में भला कौन खुश न हो?
शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की बेटी पूर्वाशी की शादी से पहले मुंबई के एक 5 स्टार होटल में संगीत समारोह किया गया था. इस समारोह में NCP चीफ शरद पवार परिवार समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे. पूर्वाशी की संगीत समारोह में बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और संजय राउत का अलग ही अंदाज देखने को मिला. बेटी की शादी के जश्न में शामिल राउत ने सुप्रिया सुले के साथ खूब डांस किया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राउत और सुप्रिया सुले ‘लेंबर्गिनी चलाई जाने हो’ पर डांस कर रहे हैं. उसके कुछ देर बाद राउत की पत्नी वर्षा और सुप्रिया के पति भी उनके साथ आकर डांस करने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें :- पेट्रोल-डीजल की कीमत 50 रुपये से नीचे लाने के लिए बीजेपी को पूरी तरह हराना होगा- संजय राउत
वीडियो में संजय राउत के चेहरे पर बेटी की खुशी साफ देखी जा सकती है. बता दें कि
संजय राउत की बेटी पूर्वाशी की शादी ठाणे जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर के बेटे मल्हार से हुई है. संजय राउत और सुप्रिया सुले के डांस को राजनीतिक दलों के समर्थकों और नेताओं के फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – संजू भाऊ (Rocks).
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: NCP, Sanjay raut, Shiv sena, Social media, Supriya sule
[ad_2]
Source link