Sarkari Naukri 2021: यहां मिलेगी 10वीं पास को सिर्फ इंटरव्यू से नौकरियां, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट है नजदीक
[ad_1]
नई दिल्ली (Sarkari Naukri 2021). सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड ( CCL) ने अपरेंटिस (Apprentice Recruitment 2021) के विभिन्न रिक्त पदों (Apprentice 2021) पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 20 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया है और आवेदन की अंतिम तिथि में 7 दिनों का समय और बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों (Apprentice Bharti 2021) के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in के जरिए 5 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 539 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक https://www.centralcoalfields.in/pdfs/notce/2021-2022/20_11_2021_apprenticetrg_notification कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. साथ ही इस डायेक्ट लिंक https://www.apprenticeshipindia.gov.in/candidate-registration के जरिए इन पदों (CCL Apprentice 2021) के लिए सीधे आवेदन भी कर सकते हैं.
CCL Apprentice 2021: रिक्त पदों की संख्या
इलेक्ट्रीशियन – 190 पद
फिटर – 150 पद
वाहन की मैकेनिक मरम्मत और रखरखाव – 50 पद
कोपा – 20 पद
मशीनिस्ट – 10 पद
टर्नर – 10 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स यांत्रिकी -10 पद
प्लंबर – 7 पद
फोटोग्राफर – 3 पद
लैंडस्केपर – 5 पद
बुक बाइंडर – 2 पद
बढ़ई – 2 पद
डेंटल लेबोरेटरी टेक्निशियन – 2 पद
खाद्य उत्पादन – 1 पद
फर्नीचर और कैबिनेट निर्माता – 2 पद
माली – 10 पद
बागवानी सहायक – 5 पद
ओल्ड एज केयर टेकर – 2 पद
पेंटर– 2 पद
रिसेप्शनिस्ट/होटल क्लर्क/फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट – 2 पद
स्टीवर्ड – 6 पद
दर्जी – 2 पद
सचिवीय सहायक – 5 पद
सरदार – 10 पद
लेखाकार / लेखा कार्यकारी – 30 पद
CCL Apprentice 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (Apprentice 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
CCL Apprentice 2021: आयु सीमा
इन पदों (Apprentice 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष से के बीच होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
CCL Apprentice 2021: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा.
यह भी पढ़ें –
KMRL Recruitment 2021: 10वीं और 12वीं पास के लिए मेट्रो में निकली हैं नौकरियां, जानें डिटेल और जल्द करें आवेदन
Sarkari Naukri 2021: जूनियर इंजीनियर की 750 से अधिक नौकरियां, यहां जानें पूरी डिटेल और ऐसे करें आवेदन
CCL Apprentice: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 दिसंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – centralcoalfields.in
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Employment News, Government jobs, Jobs in india, Jobs news
[ad_2]
Source link