Science News Today: भारतीय वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ा नया एक्सोप्लैनेट और सूर्य से भी ज्यादा गर्म दुर्लभ तारा
[ad_1]
Science News Today: TOI 1789b अपने सूर्य का एक चक्कर 3.2 दिन में पूरा करता है और 0.05 AU (एस्ट्रोनॉमिक यूनिट) मतलब 74 लाख 79 हजार 894 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बता दें कि यह दूरी सूर्य और बुध ग्रह के बीच की दूरी का दसवां हिस्सा है. अभी तक ढूंढ़े गए सभी एक्सोप्लैनेट में 10 से भी कम ग्रह ऐसे होंगे, जो अपने सूर्य से इतनी कम दूरी पर स्थित होंगे. अपने सूर्य से इतने करीब होने के चलते TOI 1789b बेहद गर्म है. इसकी सतह का तापमान 2000K से भी ज्यादा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह एक्सोप्लैनेट अभी तक ज्ञात ग्रहों में सबसे कम रेडियस डेंसिटी वाला है.
[ad_2]
Source link