हिमाचल में SJVN करेगी 23 हजार करोड़ का निवेश, CMD बोले- जनता की मर्जी के बिना नहीं लगेगा कोई प्रोजेक्ट
[ad_1]
शिमला. देश की मिनी रत्न कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) हिमाचल में 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जल विद्युत और सोलर पावर परियोजनाओं में एसजेवीएन निवेश करेगी. राजधानी शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसजेवीएन के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने ये एलान किया. एसजेवीएन देश-विदेश में आने वाले 9 सालों के भीतर 75 हजार करोड़ का निवेश करेगा, इसमें से 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश हिमाचल में किया जाएगा. इस निवेश से जहां हिमाचल को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा वहीं सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
एसजेवीएन भारत और हिमाचल सरकार का संयुक्त उपक्रम है, जिसमें हिमाचल की हिस्सेदारी 26.85 फीसदी है. नंदलाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एसजेवीएन की दो जल विद्युत परियोजनाएं धौला सिद्ध और लुहरी निर्माणाधीन हैं, जिन पर 2550 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इसके अलावा सुन्नी जल विद्युत परियोजना पर 2600 करोड़ की लागत आएगी. साथ ही चिनाब, सतलुज और ब्यास बेसिन की प्रस्तावित परियोजनाओं को लेकर सर्वे और इन्वेस्टिगेशन कार्य चल रहा है. लाहौल-स्पीति के काजा में 880 मैगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा.
जनता की मर्जी के बिना नहीं लगायेंगे प्रोजेक्ट
सीएमडी नंदलाल शर्मा ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हिमाचल में संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, एसजेवीएन का लक्ष्य है कि हिमाचल में 1500 मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा से तैयार की जाएगी. जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर विभिन्न जगहों पर चल रहे विरोध पर सीएमडी ने कहा कि जनता की मर्जी के बिना कहीं पर भी कोई भी परियोजना नहीं लगाई जाएगी. परियोजनाओं से होने वाली आपदाओं को देखते हुए उन्होंने कहा कि परियोजना निर्माण पर के लिए नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
भारत सरकार एसजेवीएन में विनिवेश को लेकर उन्होंने कहा कि ये फैसला केंद्र और राज्य सरकार है, इस पर निर्णय का अधिकार सरकार का है. बता दें कि इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसजेवीएन ने अब तक सबसे अधिक लाभ कमाया है. कंपनी का पूर्व लाभ (PBT) 2168.67 करोड़ रू. रहा. वर्ष 2040 कंपनी का लक्ष्य 25 हजार मेगावाट बिजली पैदा करना है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link