2022 विधानसभा चुनाव में घनसाली सीट दुबारा जीते भाजपा, इसके लिए ठंड में पसीना बहा रहे सोहन लाल खंडेवाल
[ad_1]
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल ने बासर पट्टी,थाति बुढ़केदार क्षेत्रो का किया भ्रमण, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा कर आगामी 2022 चुनाव में जीत के लिए आगे की रणनीति की तैयार। खंडेवाल भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं और लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं । आम जनता एवं कार्यकर्ताओं से निरंतर मिलते जा रहे हैं तथा पार्टी के कार्यों के साथ-साथ निरंतर सामाजिक कार्यों में भी में अपना योगदान दे रहे हैं । खंडेवाल कि दिनोंदिन विधानसभा में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है ऐसे में ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी इन पर दांव खेल सकती है । खंडेवाल का कहना है कि मुझे इस विधानसभा में देव तुल्य कार्यकर्ताओं देव तुल्य जनता का 2013 से निरंतर आशीर्वाद मिलता आ रहा है और 2017 में हमारी प्रबल दावेदारी थी किंतु पार्टी का आदेश नहीं था पार्टी का सम्मान कर भारतीय जनता पार्टी का विधायक विधानसभा में भेजा इस समय मेरी प्रबल दावेदारी है उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्य करता हूं और निरंतर पार्टी के कार्यों को सत्य निष्ठा से निर्वहन कर रहा हूं । मेरी बरिष्टता राजकीय सेवाओं का अनुभव सामाजिक कार्यों का अनुभव को देखते पार्टी जरूर अच्छा निर्णय लेगी ।
[ad_2]
Source link