राष्ट्रीय

Srinagar Terror Attack: फारूक अब्दुल्ला ने जताया शोक, कहा चीन से बात कर सकते हैं तो पाकिस्‍तान से क्‍यों नहीं

[ad_1]

श्रीनगर. नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है कि श्रीनगर (Srinagar) में आतंकी हमला (terrorist attack) दुर्भाग्‍यपूर्ण है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं शहीद हुए जवानों के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करता हूं. मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि अगर इन चीजों को खत्‍म करना है तो दिल जीतने की बात करें. अगर वे दिल जीत लेते हैं, तो ये चीजें नहीं होंगी. उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब आप चीन से बात कर सकते हैं जो हमारे क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जिसने जवानों को मार डाला… आप उनसे क्‍यों नहीं लड़ते ?

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप उनसे (चीन) बात कर सकते हैं लेकिन उनसे ( पाकिस्‍तान) नहीं? उनसे पूछा गया था कि क्‍या जम्‍मू – कश्‍मीर (jammu kashmir) में आतंकी हमलों के बीच पाकिस्‍तान (pakistan) के साथ बातचीत करना संभव है? सोमवार को श्रीनगर के पंथा चौक इलाके के जेवान में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 12 जवान घायल बताए गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हमला सुरक्षाबलों को लेकर जा रही बस पर हुआ. यह बस जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन के पुलिस जवानों को लेकर जा रही थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि मृतक पुलिस कर्मी में एक एएसआई और एक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल हैं.

ये भी पढ़ें : IED के जरिए हुआ रोहिणी कोर्ट में धमाका, इस्लामिक आतंकी संगठनों पर संदेह: खुफिया सूत्र

ये भी पढ़ें :   काशी में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से मांगे 3 संकल्प, कहा- ‘नए विचारों के साथ आगे बढ़ने की जरूरत’

इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी मांगते हुए शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना जाहिर की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया, पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है. उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है.

12 दिसंबर को ही पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था जैश का आतंकी
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जबकि एक दिन पहले ही रविवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था. दरअसल, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपुरा के बड़ागाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया, इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं.

Tags: Farooq Abdullah, National Conference, Pakistan, Srinagar, Terrorist attack



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *