हरिद्वार में आम आदमी पार्टी से टिकट न मिलने पर नाराज सुरेश तनेजा लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
[ad_1]
हरिद्वार। चुनाव कुछ ही दिन दूर है और ऐसे में पार्टियों में लगातार हलचल जैसा माहौल बना हुआ है। टिकट न मिलने से उत्तराखंड विधानसभा 25 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश तनेजा नाराज चल रहे है। सूत्रों के अनुसार पार्टी से टिकट न मिलने पर सुरेश हरिद्वार शहर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक पद हेतु उम्मीदवार होंगे।
टिकट न मिलने पर ब्रह्मपुरी हिल बाईपास रोड पर उनके समर्थकों द्वारा इस बात का विरोध किया उन्होंने कहा की अब अगर आम आदमी पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो सुरेश तनेजा विधायक हेतु निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना भाग्य आजमा सकते हैं।
आज उनके समर्थकों की एक बैठक बाईपास रोड ब्रह्मपुरी स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई बैठक में सुरेश तनेजा का उनके कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए उनका समर्थन जताया। बैठक में प्रवीण सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार निरंजन सिंह, सरदार मुख्त्यार सिंह, राजू बिरजेश, राजेश कुमार दयावंती, चंद्रावती उमा कश्यप, रामा देवी, क्रांति देवी, फूलवती बसंती, देवी पुष्पा, रूपा कुमारी भावना, भवानी सुनील, संजीव, रुपेश राजीव, कृष्णा अभिषेक, दीपक, सोनू, समस्या देवी, गुलशन, बेगम साहिबा, बेगम सलीमा, सत्यपाल ,संजय बंसल ,अनीता शर्मा ,पूजा देवी ,कोमल ,राजेश शर्मा, राखी, सरोज चंद्रावती देवी, पुष्पा सिंह, हरमेश कुमार, महिमा ,पूजा सिंह ,शाहीन, अशरफ शगुफ्ता ,काजल देवी ,नीतू कुमारी, राकेश कुमार ,जितेंद्र दीपक ,महेश ,विकास ,मनजीत सिंह, नरेंद्र ,रोहित कुमार ,पवन ,माया देवी ,सुमन तोमरतारा ,अमित ,शीला देवी ,प्रियंका आदि ने समर्थन जताया।
[ad_2]
Source link