राष्ट्रीय

तमिलनाडुः बारिश में जंगल के बीच झूमते दिखे दो सांप, वायरल वीडियो देख मुंह से निकल जाए- OMG

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘सांप’ शब्द सुनकर लोगों के दिमाग में जो पहला ख्याल आता है वो है डरना. वैसे तो सांप को खतरनाक माना जाता है, लेकिन ये जीव प्यारे भी बहुत होते हैं. जी हां आज तक आपने सांप के डंसने की खबरें तो बहुत सुनी होगी. लेकिन आज हम बताने नहीं नहीं बल्कि दिखाने जा रहे हैं दो सांपों के प्यार की कहानी.

दरअसल, सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में दो सांप नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. टेक कंपनी जोहो के सीईओ श्रीधर वेंबू (Sridhar Vembu) ने दो सांपों को एक धुन में डांस करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सांपों के डांस करते हुए वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,  ‘यहां तेनकासी में भारी बारिश के दौरान आज हुआ अद्भुत सर्प नृत्य.’ इस दौरान उन्होंने सांपों के इस अद्भुत डांस को अपने फोन के कैमरे में कैद करने वाले का धन्यवाद भी दिया है.

देखें VIDEO…

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हल्के पीले रंग के दोनों सांप किस तरह दाएं-बाएं घूम कर के डांस कर रहे हैं. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी गाने पर डांस कर रहे हों.

ये भी पढ़ेंः- मंगल ग्रह पर कैसा होता है सूर्यास्त?, NASA ने पहली बार दुनिया को दिखाई ये अद्भुत तस्वीर

अगर कहीं गाना बज जाए तो इंसानों का डांस करना लाजिमी है, लेकिन यहां सांपों का नाचना बेहद ही अलग किस्म का अनुभव देता है और वो भी बिना किसी गाने के. आमतौर पर ऐसा नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है. हालांकि सांपों से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं.

सांप के डांस करते हुए वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है वो भी मन को खुश कर देने वाला है.

हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी सांप का इस तरह अपनी ही धुन में डांस करते हुए वीडियो सामने आया हो. कुछ वक्त पहले बारिश के पानी में ब्लैक कोबरा का डांस सुर्खियां बंटोर चुका है.

Tags: Latest viral video, Social media, Social media post, Viral video, Wildlife Viral Video



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk