Teacher Recruitment 2021: ग्रेजुएशन में 50 फीसदी से कम नंबर वाले अभ्यर्थी भी शिक्षक भर्ती में होंगे शामिल, जानें डिटेल
[ad_1]
नई दिल्ली. Teacher Recruitment 2021: ग्रेजुएशन में 50 फीसदी से कम नंबर वाले अभ्यर्थी भी अब शिक्षक बन सकेंगे. ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर अंतिम फैसला हाईकोर्ट के अंतिम आदेश के बाद ही किया जाएगा. दरअसल उत्तराखंड में बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में ग्रेजुएशन में 50 फीसदी से कम नंबर प्राप्त वाले अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिक दायर कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की थी, जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल करने का आदेश जारी किया गया है.
लाइव हिंदुस्तान डाट काम की खबर के अनुसार उत्तराखंड में इस संबंध में अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग ऐसे सभी अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की सशर्त मंजूरी दे दी. बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. बेसिक शिक्षा निदेशक के अनुसार ऐसे सभी अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा,लेकिन इनका रिजल्ट हाईकोर्ट के आदेश आने तक नहीं जारी किया जाएगा.
वहीं नियमानुसार राजकीय प्रारंभिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा संशोधित नियमावली 2019 में शिक्षक की पात्रता के मानक निर्धारित किए गए हैं. इसके अनुसार बीएड टीईटी वर्ग में नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.
मौजूदा चल रही शिक्षक भर्ती में डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति के बाद बचने वाले पदों पर बीएड टीईटी प्रशिक्षितों का चयन किया जाना है. पर इस श्रेणी में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके स्नातक में 50 फीसदी अंक नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
PGT Teacher Recruitment 2021: शिक्षकों की 2250 से अधिक नौकरियां, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन
Sarkari Naukri 2021: डाक विभाग ने निकाली 10वीं पास के लिए नौकरियां, जानें डिटेल
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link