Uttarakhand: केदारनाथ में पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत समेत BJP के 3 बड़े नेताओं का विरोध, तीर्थ पुरोहितों ने दिखाए काले झंडे
[ad_1]
Kedarnath: बताया जा रहा है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित भड़के है.
Kedarnath News: बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऐलान किया था कि देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार किया जाएगा. इससे देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज ने राहत की सांस ली थी. तब से लगातार इस दिशा में कोई फैसला होने की उम्मीदें बनी हुई थीं. लेकिन सोमवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से वार्ता में कहा था कि देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार नहीं होगा. उनके इस बयान के बाद से अब फिर विरोध के सुर उठने लगे हैं.
शैलेंद्र सिंह रावत/केदारनाथ. उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ (Kedarnath में सोमवार पीएम मोदी के दौरे के पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह समेत बीजेपी नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को काले झंडे दिखाए गए. बताया जा रहा है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित भड़के है. बताया जा रहा है कि तीर्थ पुरोहितों ने बीजेपी नेता मदन कौशिक और धन सिंह रावत विरोध किया. तीर्थ पुरोहित दीपक सेमवाल, राकेश सेमवाल और राजेश सेमवाल का कहना है कि सीएम ने देवस्थानम बोर्ड पर दोबारा विचार करने की बात कही थी.
लेकिन अब मंत्री कह रहे हैं कि इस पर पुनर्विचार नहीं होगा. उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को लेकर पंडा पुरोहित और हक हकूकधारी विरोध कर रहे हैं. वे इसे अपने अधिकारों के साथ धामों की संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ बता रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार को देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग कर पूर्व की व्यवस्थाओं को लागू करना चाहिए.
ये है मामला
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऐलान किया था कि देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार किया जाएगा. इससे देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज ने राहत की सांस ली थी. तब से लगातार इस दिशा में कोई फैसला होने की उम्मीदें बनी हुई थीं. लेकिन सोमवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से वार्ता में कहा था कि देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार नहीं होगा. उनके इस बयान के बाद से अब फिर विरोध के सुर उठने लगे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link