टिहरी की 108 एंबुलेंस बोट सेवा : हम-तुम मरीज ले जा रहे हों… और बोट रुक जाए… सोचो कभी…
[ad_1]
Essential Services : 108 एंबुलेंस बोट सेवा से टिहरी झील के आसपास बने 127 गांवों के लोगों को लाभ हो रहा था. मरीजों को जिला अस्पताल या अन्य अस्पताल ले जाने के लिए 2011 में शुरू की गई एंबुलेंस बोट सेवा का लाभ शुरुआती दौर में सारे गांवों को मिला. पर अब मेंटेंनेंस के अभाव में यह एंबुलेंस बोट सेवा कई बार बीच झील में ही रुक जाती है. कभी ईंधन की कमी तो कभी तकनीकी समस्या के कारण एंबुलेंस बोट सेवा वक्त पर सही जगह पहुंच भी नहीं पाती.
[ad_2]
Source link