तेजस्वी की शादी: अब बिहार के इन युवा राजनेताओं पर टिकी निगाहें, बड़ा सवाल- इनके हाथ कब होंगे पीले
[ad_1]
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शादी करने जा रहे हैं. इसके साथ ही बिहार के अन्य युवा अविवाहित नेताओं को लेकर भी लोगों के मन में कौतूहल होने लगा है आखिर ये नेता कब शादी के बंधन में बंधेंगे. इस सूची में चिराग पासवान का नाम सबसे ऊपर है. जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह, सांसद प्रिंस राज और प्लूरल पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया भी इसी श्रेणी में आती हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वह कब शादी करेंगे.
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की शादी होने जा रही है. ऐसे में बिहार के लोगों की नजर अब दूसरे युवा राजनेताओं पर टिकी है. लोगों को अब इन युवा राजनेताओं के सिर पर सेहरा सजने का इंतजार है. बिहार में सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक में कई ऐसे चेहरे हैं, जिनकी शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लाइमलाइट से दूर रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की उम्र करीब 36 साल है. लोगों को उम्मीद है की बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग कर चुके निशांत कुमार जल्द ही परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. हालांकि, उनकी शादी को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है.
लोगों की जुबान पर हैं इनके नाम
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान, सांसद प्रिंस राज, जमुई के भाजपा विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया और पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र विधायक चेतन आनंद भी अभी अविवाहित हैं. अब इन नेताओं के नाम लोगों की जुबान पर हैं कि ये लोग कब शादी करने जा रहे हैं.
चिराग पासवान पर नजरें
सांसद चिराग पासवान अभिनेता से राजनेता बने हैं और उनकी शादी को लेकर कई सालों से चर्चा हो रही है. पिछले दिनों चिराग ने कहा था कि पिता के निधन के कारण 1 साल तक तो कुछ नहीं हो सकता. दूसरी बात यह है कि जब अपनों ने धोखा दिया तो फिर हर किसी पर यकीन करने का मन नहीं होता. चिराग पासवान की मानें तो फिलहाल मां की खुशी उनके लिए पहली प्राथमिकता है और शादी के बारे में फैसला बाद में करेंगे.
कई युवा महिला नेताएं भी अविवाहित
अविवाहित महिला नेताओं में जमुई से विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह और पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह और पुतुल सिंह की पुत्री श्रेयसी सिंह की उम्र करीब 30 साल है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह जल्द ही शादी बंधन में बंध सकती हैं. हालांकि, परिवार की तरफ से अभी इस बाबत कोई चर्चा सामने नहीं आ रही है.
कन्हैया कुमर और पुष्पम प्रिया में भी लोगों की दिलचस्पी
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे कांग्रस नेता कन्हैया कुमार प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते हैं. एक बार फिर से उनकी शादी की चर्चा जोरों पर है. कन्हैया की उम्र करीब 34 साल हो चुकी है. वहीं, जदयू के पूर्व विधानपार्षद डॉ. विनोद कुमार चौधरी की पुत्री पुष्पम प्रिया चौधरी लंदन से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इन दिनों उनकी शादी की भी चर्चा आम लोगों के बीच है. पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के पुत्र विधायक चेतन आनन्द भी इन्ही राजनेताओं की सूची में शामिल हैं.
आपके शहर से (पटना)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link