उत्तराखंड

पौड़ी जेल से गैंग चला रहे कुख्यात वाल्मीकि का फरार भाई हत्थे चढ़ा, वसूली थी 10 लाख की सुपारी

[ad_1]

देहरादून. जेल से गिरोह चलाने वाले कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के भाई और हत्या की साज़िश के एक मामले में सुपारी लेने वाले आरोपी सचिन वाल्मीकि को एसटीएफ ने धर दबोचा. हरिद्वार निवासी एक नवविवाहिता जोड़े की ऑनर किलिंग की प्लानिंग के मामले में 10 लाख रुपये की सुपारी लेने वाले फरार आरोपी सचिन को एसटीएफ ने देहरादून में गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने सचिन के पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए. एसटीएफ के मुताबिक नरेंद्र जेल से गिरोह का संचालन कर रहा था, उसी का भाई सचिन ऑनर किलिंग में सुपारी की रकम वसूल करने के बाद से फरार था और सचिन ही कुख्यात नरेन्द्र के इशारों पर जेल के बाहर से गैंग को ऑपरेट कर रहा था.

इससे पहले पौड़ी जेल से संचालित होने वाले नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के तीन शूटर्स सहित किलिंग मामले में सुपारी देने वाले पांच लोगों को हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पिछले महीने एसटीएफ टीम ने पौड़ी जेल में छापेमारी कर नरेंद्र के आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया था. पता चला था कि नरेंद्र वाल्मीकि जेल प्रशासन से मिलीभगत कर हरिद्वार निवासी एक नवविवाहिता सहित चार लोगों की हत्या की घटना को अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि समय रहते एसटीएफ ने इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए जोड़े को न केवल सुरक्षित किया बल्कि तीन शूटरों सहित ऑनर किलिंग पक्ष के 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया.

घेराबंदी में पकड़ा गया सचिन
इस मामले में नवविवाहिता की हत्या के लिए नरेंद्र के भाई सचिन ने 10 लाख रुपये की सुपारी ली थी. पुलिस के रडार में आ जाने के कारण वह फरार चल रहा था, जिसे बीती रात देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र से घेराबंदी कर एसटीएफ ने हथियार सहित गिरफ्तार किया. एसपी चन्द्रमोहन सिंह के मुताबिक पिछले माह पौड़ी जेल में कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि द्वारा जेल से हत्या के लिए जो सुपारी ली गई थी, उसमें अब सुपारी की रकम देने वाले सचिन को भी पकड़ लिया गया. आरोपी सचिन वाल्मीकि पूर्व में भी हत्या के कई मामले में शामिल रहा है.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Crime News, Uttarakhand news, Uttarakhand Police



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *