कल खुल जायेंगे नेपाल के पशुपति नाथ के कपाट,एक बार में 50 लोग कर पाएंगे दर्शन
[ad_1]
नेपाल। काठमांडो स्थित विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर 11 फरवरी शुक्रवार से दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएगा। एक बार में 50 भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के अनुसार दर्शनार्थियों को कोरोना के चलते लागू स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट के अनुसार, कोरोना काल में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक प्रोटोकॉल के तहत मंदिर को बंद किया गया था। हालांकि, अब मंदिर को दोबारा खोल दिया गया है। पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के अनुसार दर्शनार्थियों को कोरोना के चलते लागू स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
भजन-कीर्तन की नहीं मिली अनुमति
उन्होंने आगे बताया कि अभी सिर्फ मंदिर खोला गया है लेकिन सामूहिक भजन-कीर्तन और विशेष पूजा की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि कोरोनो संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इन सब चीजों को दोबारा शुरू किया जाएगा, मंदिर आने वाले सभी भक्तों को मास्क लगाना जरूरी होगा। इसके अलावा भक्तों को 2 मीटर की दूरी भी बनाकर रखनी होगी। मंदिर में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है।
[ad_2]
Source link