राष्ट्रीय

सीएम सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र को निरस्त करने पर राज्यपाल ने लगाई मुहर

[ad_1]

शिमला।  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र को निरस्त करने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुहर लगा दी है। राज्यपाल की अनुमति के बाद विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद ही नए सिरे से विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथियां तय होगी।

उधर, गत दिन प्रोटैम स्पीकर की शपथ लेने के बाद चंद्र कुमार मंगलवार को विधानसभा सचिवालय पहुंचे और जरूरी फाइलों का निपटारा किया। उल्लेखनीय है कि चंद्र कुमार आगामी शीतकालीन सत्र मे 14वीं विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए सदस्यों को शपथ दिलाएगें। इसके बाद विधानसभ में नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। नए अध्यक्ष पद की दौड़ में कांगड़ा जिला से प्रोटैम स्पीकर बनाए गए चंद्र कुमार, सोलन जिला से डाॅ. धनीराम शांडिल, शिमला जिला से कुलदीप राठौर और चंबा जिला से कुलदीप सिंह पठानिया का नाम लिया जा रहा है। इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए मंडी जिला से निर्वाचित एकमात्र विधायक चंद्रशेखर का नाम लिया जा रहा है, जबकि किसी अन्य को भी यह दायित्व सौंपा जा रहा है।

8 जनवरी तक विधानसभा विधायकों की शपथ होना जरूरी
हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के लिए निर्वाचित विधायकों की 8 जनवरी तक शपथ होनी जरुरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना से स्वस्थ होने के बाद शीतकालीन सत्र की तिथियों की जल्द घोषणा की जाएगी, ताकि संवैधानिक परिपाटी के अनुसार किसी तरह की अड़चन न आए।

दिल्ली में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर रखी जा रही नजर
हिमाचल सदन दिल्ली में क्वारंटाइन हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखी जा रही है। चिकित्सक एवं पैरा मैडीकल स्टाफ लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार उनको सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *