दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर: अभी बंद रहेंगे स्कूल, ट्रकों पर 26 तक लगी रोक
[ad_1]
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की आबोहवा अब और खराब होने लगी है. दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) खतरनाक स्थिति में पहुंचता जा रहा है. रविवार की सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 347 दर्ज किया गया था, वहीं सोमवार को ये और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि तेज हवा चलने के बाद आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होगा. राजधानी से लगे फरीदाबाद में 347, गाजियाबाद में 344, ग्रेटर नोएडा 322, गुड़गांव 345 और नोएडा में 356 में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है.
राजधानी में बढ़े वायु प्रदूषण को देखते हुए निजी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए एक बार फिर बंद कर दिया गया है. इस दौरान बच्चों को एक बार फिर ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाया जाएगा. शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया गया है. निदेशालय ने सभी स्कूल प्रिंसिपल को स्टाफ व छात्रों को आदेश की सूचना देने का निर्देश दिया है. बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में कक्षा नौवीं और 11वीं की मध्यावधि परिक्षाएं और 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इसके साथ ही कुछ स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की भी परीक्षाएं चल रही हैं. निदेशालय ने जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं उन्हें निर्देश दिया है कि वह कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षाएं करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :- सफल हुआ वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए बना स्मॉग टावर का ट्रायल, जाने कब होगा शुरू
कोचिंग संस्थानों और प्रशिक्षण केंद्रों को भी अगले आदेश तक एक बार फिर बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से गैर जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों पर 26 नवंबर तक पाबंदी लगा दी गई है. वायु प्रदूषण को देखते हुए किसी भी तरह के निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :- कोरोना संक्रमण के प्रसार में मददगार हो सकता है वायु प्रदूषण: स्टडी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. दिल्ली सरकार ने रविवार को वायु प्रदूषण से निपटने और इसके स्वास्थ्य प्रभावों को कम करने के लिए दूसरे राज्यों से गैर जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों पर 26 नवंबर तक बढ़ा दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के अनुसार अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Air pollution delhi, Air pollution in Delhi
[ad_2]
Source link