राष्ट्रीय

देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण किए जाने की जरूरत, बूस्टर डोज पर विचार नहीं: ICMR

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव (ICMR DG Balram Bhargav) ने गुरुवार को कहा कि देश में बूस्टर डोज लगाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. भार्गव ने कहा कि फिलहाल मुख्य ध्यान देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने पर है. साथ ही भार्गव ने कहा कि बूस्टर खुराक का मुद्दा फिलहाल प्रासंगिक नहीं है. भार्गव ने साप्ताहिक ब्रीफिंग में देश में कोविड ​​​​-19 स्थिति को लेकर कहा, “समय की मांग देश की पूरी वयस्क आबादी को दो-डोज का वैक्सीनेशन कराना है. भार्गव ने कहा कि बूस्टर डोज की बात फिलहाल सही नहीं है.”

वहीं देश में टीकाकरण की स्थिति के बारे में बात करते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा की कि अब तक 69 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है. राजेश भूषण ने कहा, “देश में 18 साल से अधिक उम्र की 69 फीसदी आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दे दी गई है.”

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में गुरुवार रात तक कोविड-19 टीकाकरण की संख्या 89 करोड़ तक पहुंच जाएगी. भूषण ने कहा, “आज सुबह तक, देश में दिए गए कोविड-19 डोज की कुल संख्या 88 करोड़ थी. आज रात तक हम कुल कोविड-19 टीकाकरण की संख्या को 89 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य बना रहे हैं.”

भूषण ने कहा,“शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में 35 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों ने 64 प्रतिशत किया है. इसका मतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण प्रतिशत, शहरी क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण प्रतिशत से ज्यादा है.” भूषण ने कहा, “टीकाकरण प्रतिशत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच जनसंख्या के वितरण के अनुसार है.”

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, लक्षद्वीप, गोवा, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम राज्यों ने अपनी 100 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दे दी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *