राष्ट्रीय

12 सांसदों के निलंबन पर सरकार की शर्त को विपक्ष ने ठुकराया, संजय राउत ने कहा- माफी नहीं मांगेंगे, लड़ाई जारी है

[ad_1]

नई दिल्ली: राज्यसभा (Parliament) से 12 सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार (Government) और विपक्ष (Opposition) में गतिरोध जारी है. निलंबन वापस लेने के लिए केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री की शर्त को विपक्ष ने ठुकरा दिया है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि विपक्ष किसी भी प्रकार की माफी नहीं मांगेगा ना खेद व्यक्त करेगा. इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कहा था कि कांग्रेस नेता सदन में आएं और इस मामले पर माफी मांगते हुए खेद व्यक्त करें. सरकार सदन में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.

सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में शामिल होने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारा मुख्य एजेंडा राज्यवार विपक्षी दलों को एकजुट करने का था और इस कड़ी में यह पहली बैठक थी. हम कल भी वापस मिलेंगे और शरद पवार भी इस मीटिंग में शामिल होंगे. वहीं 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से आई प्रतिक्रिया पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि, हम ना माफी मांगेंगे ना खेद व्यक्त करेंगे, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

निलंबन के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन जारी

दरअसल शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही विपक्षी दलों के 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया था. इस मसले को लेकर निलंबित सांसद और विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

इन निलंबित सांसदों में सीपीएम के एलाराम करीम, कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, सीपीआई के बिनॉय विश्वम, टीएमसी की डोला सेन और शांता छेत्री और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 12 सांसदों के निलंबन पर संसद में केंद्र को घेरने की तैयारी, सोनिया ने विपक्षी दलों संग बनाई रणनीति, ममता बनर्जी दरकिनार

इन सांसदों के निलंबन के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया. कांग्रेस का आरोप है कि इस कार्रवाई के जरिए सरकार सदन में चर्चा करने से बच रही है. कांग्रेस ने निलंबन के इस फैसले को असंवैधानिक करार दिया है.

Tags: Parliament Winter Session, Rahul gandhi



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *