फिर डराने लगा Corona, नैनीताल में 23 PAC के जवान मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
[ad_1]
हल्द्वानी. उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. पिछले एक हफ्ते में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को नैनीताल जिले में तब हड़कंप मच गया जब पीएसी के 23 जवान कोरोना पॉजीटिव निकल गए. इस के बाद से चिंता की लकीरें बढ़ गईं हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जो पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उन्हें वैक्सीन की दो-दो डोज लग चुकी हैं.
पुलिस महकमे की चिंता बढ़ी
हरिद्वार में सोमवार को ही राष्ट्रपति के कार्यक्रम में वीवीआईपी ड्यूटी के लिए आए 15 से ज्यादा पुलिस के जवान कोरोना पॉजीटिव निकले. अब बुधवार को नैनीताल जिले के बैलपड़ाव में आईआरबी में पीएसी के 23 जवान कोरोना पॉजीटिव निकल गए. रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान पॉजीटिव आए जवानों से पुलिस महकमे की चिंता बढ़ गई है. हल्द्वानी के एसपी सिटी जगदीश चंद्र के मुताबिक पीएसी के ये जवान जगह-जगह ड्यूटी के लिए भेजे जाते हैं. कौन जवान कहां से कोरोना संक्रमित हुआ, इसके लिए जवानों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने रेपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव आने वाले 23 जवानों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी भेजे हैं. नैनीताल जिले की एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत के मुताबिक शासन के निर्देश के मुताबिक पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच हो रही है. इनके रेंडम सेंपल लिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार ने भी सभी पुलिस के जवानों के कोरोना जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद सैंपलिंग तेज की गई है.
एक्टिव मरीजों की संख्या अब 183
उत्तराखंड में 1 दिसंबर को एक्टिव कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 183 है, जिसमें से 53 नए मामले बुधवार को ही सामने आए. इनमें से 29 मरीज नैनीताल, देहरादून में आठ, हरिद्वार में 14 पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव निकला. बुधवार को 16 हजार ज्यादा कोविड सेंपल जांच के लिए भेजे गए.
आपके शहर से (नैनीताल)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Corona 19, Covid New Cases, Nainital news, Uttrakhand
[ad_2]
Source link