कल भी नहीं मिलेगी राहत, चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में कल भीषण बारिश की आशंका, जानें क्या है प्रबंध
[ad_1]
चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बीते शनिवार से बारिश का कहर (Heavy Rain) जारी है. चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों, आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों और पुडुचेरी में कल भी भीषण बारिश का अनुमान जताया गया है. दरअसल एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. इस सूचना के बाद से प्रशासन ने संबंधित इलाकों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है. लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा है.
मौसम विभाग विभाग ने एक बयान में कहा कि इसके प्रभाव में नौ नवंबर को तमिलनाडु के दूरदराज के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. 10 और 11 नवंबर को बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.’ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है, वहीं जिन इलाकों में पहले से ही जलनिकासी की समस्या है, उन इलाकों में साफ-सफाई और समस्या को दूर किया जा रहा है.
बचाव कार्यों में लगा है चेन्नई कॉरपोरेशन, लोगों के बीच खाना और दवा पहुंचाई जा रही
बचाव के लिए चेन्नई कॉरपोरेशन ने 500 जगहों पर मशीनें लगाई हैं जिनके जरिए बारिश के बाद लगे पानी को निकाला जाएगा. इसके अलावा लोगों के बीच खाने के लिए एक लाख से ज्यादा खाने के पैकेट बांटे गए हैं. रिलीफ कैंपों में दवाएं और खाना मुहैया करवाया जा रहे हैं. अब तक बारिश की वजह से दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
लोगों को भीषण बारिश से बचाने के लिए नाव तैनात
ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के कमिश्नर गगनदीप सिंह बेदी का कहना है कि 21 सेंटिमीटर बारिश हो जाना एक चुनौती है. कॉरपोरेशन ने लोगों को भीषण बारिश से बचाने के लिए नाव तैनात की हैं. ये व्यवस्था अगले कुछ दिनों तक कायम रहेगी जब तक स्थितियां सामान्य न हो जाएं.
स्टालिन खुद लोगों के बीच राहत सामग्री बांटते दिखे
राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन रेन कोट पहनकर लोगों के बीच राहत सामग्री बांटते देखे गए. स्टालिन ने चेन्नई, थिरुवल्लुर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों में अगले दो दिनों के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है. चेन्नई की तरफ यात्रा कर रहे लोगों को भी स्टालिन ने यात्रा टालने को कहा है.
चेन्नई में नॉर्थ ईस्ट मानसून के चलते बारिश
दरअसल चेन्नई का मानसून खासतौर पर नॉर्थ ईस्ट के मानसून पर निर्भर करता है. शहर में अक्टूबर से दिसंबर के बीच इस मानसून के चलते खासतौर पर बारिश होती है. मध्य अक्टूबर से शुरू होने वाली पूर्वी हवा आमतौर पर 10 से 20 अक्टूबर के बीच शुरू होती है. इसे नॉर्थ ईस्ट मानसून कहा जाता है, जोकि तमिलनाडु का प्राथमिक मानसून भी होता है. इस मानसून के चलते तमिलनाडु में पर्याप्त बारिश होती है, हालांकि तमिलनाडु के अलावा देश के अन्य राज्य दक्षिण पश्चिम मानसून पर निर्भर होते हैं, जिसकी शुरुआत मई, जून और जुलाई से होती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link