राष्ट्रीय

बेंगलुरू: 1 करोड़ में बिका ये बैल, 1 हजार में बिकता है इसके स्पर्म का डोज, जानें क्यों है इतना खास

[ad_1]

बैंगलोर: कर्नाटक के शहर बैंगलोर (Bengaluru) में 11 नवंबर से आयोजित चार दिवसीय कृषि मेले (Krishi Mela 2021) का आज आखिरी दिन था. इस बार का मेला काफी खास था. कर्नाटक (Karnataka) में जमकर हुई बारिश के बाद ऐसा लग रहा था कि इस बार मेले का आयोजन नहीं होगा लेकिन, फिर किसानों ने जिम्मेदारी और मेले का नेतृत्व संभाला. मेले के आखिरी दिन आज एक बैल सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस बैल के लिए करोड़ रुपये की बोली लगी.

बैंगलोर में आयोजित होने वाला यह कृषि मेला काफी हर साल किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. इस बार मेले के अंतिम दिन एक बैल ने सबका ध्यान खूब खीचा. बैल मालिक के अनुसार इस बैल का नाम कृष्णा (Krishna Bull) था. इसे खरीदने और देखने के लिए हजारों की भीड़ लगी रही. कृष्णा बैल को खरीदने के लिए व्यापारियों ने हजार, लाख नहीं करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी. बैल मालिक ने बताया कि मेले में एक खरीदार ने कृष्णा बैल को 1 करोड़ रुपये में खरीदा.

आकर्षण का केंद्र बना रहा कृष्णा बैल
बैंगलोर कृषि मेला का आकर्षण केंद्र रहे कृष्णा बैल के मालिक बोरेगौड़ा ने बताया कि कृष्णा की उम्र अभी मात्र साढ़े तीन साल है. यह बैल हल्लीकर नस्ल का है जो कि एक ऐसी नस्ल है जो सभी मवेशियों की जननी मानी जाती है. बोरेगौड़ा ने बताया कि इस नस्ल का वीर्य काफी महंगा आता है और इसकी मांग दूसरी नस्ल से काफी ज्यादा होती है. बोरेगौड़ा ने कहा कि वह इसके वीर्य की एक खुराक 1000 रुपये में बेचते हैं.

आदिवासी महिला किसान ने किया उद्घाटन
आपको बता कि चार दिवसीय मेले के आयोजन के पहले दिन गुरुवार को करीब 60,000 से अधिक लोग यहां पहुंचे थे और दूसरे दिन यह संख्या 1 लाख 10 हजार के करीब पहुंच गई थी. इस मेले का आयोजन बैंगलोर के जीकेवीके परिसर में किया गया था. मेले का उद्घाटन पहले सीएम बसवराज बोम्मई से कराने की चर्चा थी लेकिन किसी कारण से वह यहां नहीं पहुंच सके तो उनकी अनुपस्थिति में आदिवासी महिला किसान प्रेमदासप्पा ने मेले का उद्घाटन किया.

550 से अधिक लगाए गए थे स्टॉल
मेले मे भाग लेने के लिए करीब 12 हजार से अधिक किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था जबकि वहीं कई अन्य ने मेले में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया. मेले में पशु, मुर्गी पालन, समुद्री खेती के अलावा खेती में पारंपरिक, स्थानिक और संकर फसल किस्मों, प्रौद्योगिकियों और मशीनरी उपकरणों को प्रदर्शित करने वाले 550 स्टॉल भी लगाए गए थे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk