राष्ट्रीय

आज पृथ्वी की सतह के करीब अंतरिक्ष में हो सकती है जोखिमभरी घटना, मलबे से टकरा सकता है स्पेसक्राफ्ट, जानें क्या बोले वैज्ञानिक

[ad_1]

नई दिल्ली: अंतरिक्ष में पृथ्वी के नजदीक एक स्पेसक्राफ्ट के टकराव का खतरा मंडरा रहा है. यूरोपिय अंतरिक्ष एजेंसी का सोलर ऑर्बिटर, सूर्य की ओर गहराई तक जाने के लिए पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा. इस दौरान यह अंतरिक्ष यान स्पेस मौजूद मलबे से टकरा सकता है. हालांकि साइंटिस्टों ने कहा कि इसकी संभावना बहुत कम है.

दरअसल flyby एक स्पेसफ्लाइट ऑपरेशन है जिसमें एक स्पेसक्राफ्ट किसी अन्य ग्रह के नजदीक से गुजरता है. किसी अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के आसपास अतिरिक्त ऊर्जा छोड़ने के लिए इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इस स्पेसक्राफ्ट की मदद से हमें सोलर पोल के सीधी तस्वीरें प्राप्त करने में मदद मिलेगा.

यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा कि, पृथ्वी के चारों ओर उड़ान भरने के दौरान, यह ऑर्बिटर पृथ्वी की सतह से सिर्फ 460 किलोमीटर के निकटम दृष्टिकोण से गुजरेगा और इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी के पथ से करीब 30 किलोमीटर ऊपर होगा. स्पेस एजेंसी ने बताया कि, यह ऑर्बिटर पृथ्वी की सतह से 36,000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भूस्थिर वलय के माध्यम से दो बार गुजरेगा और फिर पृथ्वी की निम्न कक्षा के 2000 किलोमीटर के नीच से गुजरेगा. इन दोनों क्षेत्रों में अंतरिक्षीय मलबा है.

यह भी पढ़ें:  WHO ने ‘Xi’ क्यों नहीं रखा नए वेरिएंट का नाम? जानें ‘ओमिक्रॉन’ के नामकरण की पूरी कहानी

फ्लाईबाई में जोखिम क्यों है?

इस स्पेसक्राफ्ट के फ्लाईबाई करने की यह प्रक्रिया इस सप्ताह की सबसे जोखिम भरी अंतरिक्षीय घटना होगी. हालांकि इंजीनियर्स को इस स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में स्थित मलबे से बचाने के लिए प्रयास करने होंगे. हालांकि स्पेस एजेंसी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस अंतरिक्ष यान के स्पेस में मौजूद मलबे से टकराने की संभावना काफी कम है. हालांकि फिर भी इस घटना को होने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है.

यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, यह सोलर ऑर्बिटर फ्लाईबाई के दौरान पृथ्वी की सतह के नजदीक से गुजरेगा. इस दौरान अंतरिक्ष में मौजूद मलबे से इसके टकराने की संभावना काफी कम है. वैज्ञानिकों के दल ने इस संभावित घटना को लेकर जोखिम का आकलन भी किया है.

Tags: International Space Station, ISRO, Solar power plant



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *