राष्ट्रीय

श्रीनगर में आतंकी हमले में दो जवान शहीद, पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

[ad_1]

नई दिल्‍ली. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर के पंथा चौक इलाके के ज़ेवान में सोमवार को सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले (Terror Attack) की खबर सामने आई है. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के दो नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही पश्चिमी राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जो देश में सबसे अधिक है.

श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पंथा चौक इलाके के ज़ेवान में सोमवार को सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हमला सुरक्षाबलों को लेकर जा रही बस पर हुआ. यह बस जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन के पुलिस जवानों को लेकर जा रही थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

राहुल गांधी को नहीं मिली मुंबई में रैली की इजाजत, तो हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस
मुंबई कांग्रेस ने सोमवार को शहर के शिवाजी पार्क में पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा 28 दिसंबर को संबोधित की जाने वाली एक रैली की अनुमति नहीं देने के लिए स्थानीय निकाय और पुलिस के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है. आवेदन दायर करने वाले राज्य इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप ने मांग की है कि अदालत उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दे. मंगलवार को मामले में सुनवाई होने की संभावना है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

ओमिक्रॉन के 2 नए मामले के साथ महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 20 हुई
हाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही पश्चिमी राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जो देश में सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग ने आगे कहा कि पुणे और लातूर में एक-एक मरीज का पता चला है. एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया, “महाराष्ट्र में दो नए ओमिक्रॉन वेरिएंट मामलों का पता चला है. एक मामला लातूर में और दूसरा पुणे में पाया गया.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

लद्दाख में पूर्ण राज्य की मांग मुखर, लोगों ने किया काम का बहिष्कार
लेह के बौद्ध प्रभाव वाले क्षेत्र और मुस्लिम बाहुल्य कारगिल में पहली बार बात अब आंदोलन की ओर बढ़ती दिख रही है. लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की और यहां के निवासियों की जमीन और नौकरी की सुरक्षा गारंटी की मांग के चलते लोगों ने काम का बहिष्कार किया है. तमाम तरह की दुकानें बंद कर दी गईं और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू को सौंपी पंजाब चुनाव समिति की बागडोर
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने सोमवार को पंजाब के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन पर अपनी मुहर लगा दी. खास बात यह है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सदस्य के रूप में दूसरे नंबर पर जगह दी गई है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

नौसेना को मिली नई ताकत, सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो का सफल परीक्षण
भारत ने मंगलवार को लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया है. ओडिशा के बालासोर तट से इस मिसाइल को छोड़ा गया. डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने इस बात की जानकारी दी. डीआरडीओ ने कहा कि इस मिसाइल को भारतीय नौसेना के सबमरीन वॉरफेयर को मजबूती देने के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है. यह मिसाइल पारंपरिक टॉरपीडो की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

हरनाज संधू ने 21 साल बाद रचा इतिहास, जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब
अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू ने सोमवार को इतिहास रच दिया. संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता और उन्हें इसका ताज पहनाया गया. 80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए – 21 साल बाद भारत ने खिताब अपने नाम किया. संधू से पहले केवल दो भारतीयों साल 1994 में अभिनेता सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. इस आयोजन का 70वां संस्करण इज़राइल के इलियट में आयोजित किया गया था, जहां 21 वर्षीय ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीती.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

जैश के कश्मीर टाइगर ने ली जिम्मेदारी, J&K पुलिस बोली- जल्द मार गिराएंगे
श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 12 अन्य घायल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. श्रीनगर आतंकी हमले पर कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा, जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर ने हमले का दावा किया है, हम जल्दी ही इस ग्रुप को मार गिराएंगे.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

भारत में जब भी औरंगजेब पैदा हुआ, शिवाजी का भी उदय हुआ: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में जब भी औरंगजेब पैदा हुआ, तब इस मिट्टी से शिवाजी का भी उदय हुआ. यह देश, बाकी दुनिया से अलग है. प्रधानमंत्री ने वाराणसी की सभ्यता और विरासत की प्रशंसा की और कहा कि कई सल्तनतों का उदय और पतन हुआ, लेकिन बनारस बना रहा.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

CBSE 10वीं क्लास के सवालों पर विवाद, सोनिया गांधी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के अंशों में लैंगिक रूढ़िवादिता को कथित तौर पर बढ़ावा दिए जाने और ”प्रतिगामी धारणाओं” का समर्थन करने संबंधी आरोपों के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को इस मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए इस हिस्से को ना सिर्फ हटाने, बल्कि माफी भी मांगने को कहा. उन्होंने यह विषय लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Corona, Coronavirus, Jammu and kashmir, Maharashtra, Omicron variant, Terror Attack



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk