राष्ट्रीय

मंडी में बीच चौराहे पर एक-दूसरे के बाल नोचनें लगीं दो महिलाएं, पुलिस ने थाने ले जाकर काटे चालान

[ad_1]

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बीच चौराहे महामृत्युंजय चौक पर दो महिलाएं भिड़ गईं, दो महिलाओं को एक-दूसरे से धक्का-मुक्की और गुत्थमगुत्था देखा तो वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान ने दोनों महिलाओं को सीटी पुलिस चौकी ले गया, वहां पर दोनों का चालान काटा गया. बताया जा रहा है कि झगड़ा करने वाली दोनों महिलाएं जिले के बल्ह उपमंडल की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से घरेलू विवाद चल रहा है.

घरेलू विवाद की वजह से आज दोनों महिलाओं की कोर्ट में पेशी थी. लेकिन पेशी के बाद महामृत्युंजय चौक पर एक-दूसरे से भिड़ गईं. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी दोनों को सीटी पुलिस चौकी ले गया पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने को लेकर दोनों के चालान काट दिये. मंडी शहर के महामृत्युंजय चौक पर उस समय मजमा लग गया जब यहां दो महिलाएं आपस में भिड़ गई और एक-दूसरे के बाल नोचने लगीं, ऐसे में वहां से गुजर रहे लोग महिलाओं के बीच हो रही भिडंत को देखने के लिए जुट गए.

पुलिस ने चालान काटा और हिदायत देकर छोड़ा

हालांकि कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन महिलाएं नहीं मानी और एक-दूसरे के साथ गुत्थमगुत्था होती रही. इतने में वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी दोनों को सीटी चौकी ले गया. यहां पर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने पर दोनों महिलाओं के चालान काटे और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

दोनों के बीच चल रहा है घरेलू विवादयह दोनों महिलाएं मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की रहने वाली बताई जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच घरेलू विवाद चला हुआ है और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. आज इन दोनों की कोर्ट में पेशी थी. कोर्ट में पेशी भुगतने के बाद दोनों जब महामृत्युंज्य चौक पर मिली तो फिर भिड़ंत हो गई.

Tags: Himachal news, Himachal Police, Mandi news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk