UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट 2021 परीक्षा कल से शुरू, परीक्षार्थी जरूर जानें यह गाइडलाइंस और ड्रेस कोड
[ad_1]
नई दिल्ली (UGC NET Exam 2021). विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 (UGC NET Exam 2021) का आयोजन कल यानी 20 नवंबर 2021 से किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से देश के विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर 5 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा. एनटीए ने परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया है, जिनका पालन सभी परीक्षार्थियों को करना अनिवार्य है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर परीक्षा संबंधी गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं.
परीक्षा (UGC NET Exam 2021) कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.एनटीए ने अभी केवल 20 से 24 नवंबर 2021 तक की परीक्षा (UGC NET Exam 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है.अन्य दिनों पर होने वाली परीक्षा के लिए अभी एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है.
UGC NET Exam 2021: दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा चलेगी. शिफ्ट 1 का पेपर सभी छात्रों के लिए सामान्य होगा, जबकि शिफ्ट 2 का पेपर वैकल्पिक विषयों के लिए होगा.
UGC NET Exam 2021: परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर जाना होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ दो फोटो और एक फोटो युक्त पहचना पत्र भी लेकर जाना होगा. केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.
अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. ओएमआर शीट भरने के लिए काला/नीला बॉलपॉइंट पेन होना चाहिए. परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में हैंड सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
CSIR NET Exam 2022: CSIR NET परीक्षा की डेट्स जारी, यहां देखें शेड्यूल और अन्य जानकारी
UPSC CAPF Interview Date : सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2020 की इंटरव्यू डेट जारी, देखें पूरा शेड्यूल
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Employment News, Exam news, Ugc, UGC-NET exam
[ad_2]
Source link