UK Chunav : हरीश रावत ने ली चुटकी, ‘कभी दिल्ली कभी सिंगापुर, सतपाल महाराज से तो नहीं मिले सिसोदिया!’
[ad_1]
देहरादून. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को उत्तराखंड में ट्रेडर्स से संवाद के दौरान 25 सालों में दिल्ली की पर कैपिटा इनकम को सिंगापुर के बराबर करने का विज़न रखा तो इस बयान पर कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लेने की कोशिश की है. कांग्रेस के उत्तराखंड चुनाव अभियान प्रमुख हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया के इस बयान पर ज़बरदस्त चुटकी ली. रावत ने एक तीर से दो निशाने वाली कहावत चरितार्थ करते हुए सिसोदिया के बहाने पुराने कांग्रेसी रहे मौजूदा भाजपा सरकार के मंत्री सतपाल महाराज को भी कटाक्ष के दायरे में ले लिया.
उत्तराखंड में चुनावी हलचलों के बीच मंगलवार को सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे और कारोबारियों के साथ देर तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली का विकास सिंगापुर की तरह करने वाला जो बयान दिया, उस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, ‘समझ नहीं आ रहा कि मनीष जी सतपाल महाराज से मिले या सतपाल महाराज मनीष सिसोदिया से… उत्तराखंड में व्यापार, जीडीपी और दिल्ली को सिंगापुर तक ले जाने की बात कहते हैं… अच्छा होगा कि उत्तराखंड को उत्तराखंड ही रहने दिया जाए.’
‘व्यापारियों के टैक्स माफ किए जाएंगे’
रावत के कटाक्ष के निशाने पर आए सिसोदिया ने देहरादून में छोटे व्यापारियों से संवाद के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें और कहीं. सिसोदिया ने व्यापारियों के सामने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की उन नीतियों की चर्चा की, जो व्यापारियों के हित में रहीं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अगर 2 महीने बाद सरकार आम आदमी पार्टी की बनती है, दिल्ली के व्यापारियों के हितों के लिए जैसे कई तरह के टैक्स माफ किए गए, उसी तरह उत्तराखंड में भी व्यापारियों के हितों के लिए टैक्स माफ किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : व्यापारियों की संगत में ऐसा रहा मनीष सिसोदिया के दौरे का पहला दिन, आज उत्तरकाशी में
व्यापारियों के साथ चर्चा के दौरान मनीष सिसोदिया और कर्नल अजय कोठियाल.
आप ने की मुफ्त कोचिंग की भी घोषणा
सिसोदिया के अलावा दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने भी उत्तराखंड चुनाव में पार्टी का मोर्चा संभालते हुए कहा कि दिल्ली की जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की तर्ज़ पर उत्तराखंड में सरकार बनने पर आप ऐसी ही योजना लागू करेगी. इस योजना के माध्यम से सालाना 8 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. चयनित छात्रों को इस योजना के माध्यम से जेईई, नीट, क्लैट, सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी जैसी परीक्षाओं के लिए निजी संस्थानों द्वारा निशुल्क कोचिंग दी जाती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Harish rawat, Manish sisodia, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
[ad_2]
Source link