UK Politics : हरीश रावत का विजय बहुगुणा को खुला जवाब – ‘कहिए कहां से लड़ेंगे चुनाव, मैं वहीं से लड़ लूंगा’
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड में एक तरफ मौसम ठंडा हो रहा है, लेकिन दूसरी तरफ सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. हरक सिंह रावत को ‘मैनेज’ करने के लिए दिल्ली से देहरादून पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को निशाना बनाकर जो बयानबाज़ी की, अब उस पर जवाबी बयान चर्चा में है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बहुगुणा पर जवाबी हमला बोला और खुली चुनौती देते हुए कहा कि बहुगुणा जिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वह वहीं से उनका सामना करने को तैयार हैं. असल में, हरीश रावत और बहुगुणा के बीच ज़ुबनी तकरार शुरू होने की एक पूरी भूमिका है, जिसके बारे में न्यूज़18 आपको लगातार खबरें दे रहा है.
ये पूरा किस्सा तब शुरू हुआ, जब उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से माफी मांगते हुए अपने बयानों से संकेत दिए कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद हरक सिंह रावत समेत पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले 9 नेताओं से मिलने बहुगुणा उत्तराखंड आए. इसी बीच, हरीश रावत ने ‘भाजपा के भीतर भगदड़ जैसी स्थिति’ होने का बयान दे दिया, तो बहुगुणा ने उन्हें निशाना बनाया. बहुगुणा ने कहा कि भाजपा में सब ठीक है, हरीश रावत अपनी पार्टी देखें और यही बता दें कि वो कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं.
मैं स्वयंभू नहीं हूं : हरीश रावत
इसके बाद बहुगुणा पर जवाबी हमला बोलते हुए ‘स्वयंभू’ होने संबंधी तंज़ भी रावत ने कसा. रावत ने कहा, ‘वही बता दें कि किस सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. एक सीट से लड़ेंगे या दो सीटों से, जहां से लड़ेंगे, मैं तो वहीं से लड़ लूंगा… मैं स्वयंभू नहीं हूं कि अपने मन से सब कुछ तय कर लूं. पार्टी जैसा आदेश देगी, जहां से कहेगी, मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा.’
हरीश रावत लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अपने बयानों को लगातार सार्वजनिक तौर पर साझा करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इस बयान के बाद कम से कम यह तय माना जा रहा है कि हरीश रावत चुनाव लड़ने के मूड में तो हैं. दूसरे, ये बयानबाज़ी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शनिवार को उत्तराखंड दौरे में कुछ और मोड़ भी ला सकती है.
महिला सह प्रभारियों से मिलेंगे अमित शाह
इधर, देहरादून में अमित शाह की शनिवार को होने जा रही जनसभा से पहले भाजपा ने एक बड़ा ऐलान किया. प्रदेश कार्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार ने एक लिस्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड भाजपा ने 70 विधानसभा सीटों के लिए 70 महिला सह प्रभारियों को तैनात किया है. इन 70 महिला सह प्रभारियों से शनिवार को अमित शाह मुलाकात भी करेंगे और चुनावी रणनीति के बारे में मंत्र देंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link