उत्तराखंड

Uttarakhand Crime : चार साल से फरार था किडनी कांड का अंतिम आरोपी, गुवाहाटी से गिरफ्तार

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी तब लगी, जब देहरादून के लालतप्पड़ चार साल पुराने किडनी कांड के आरोपी अक्षय राउत को असम से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अक्षय बीते 4 सालों से फरार चल रहा था, जिस पर 20 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अक्षय असम, बेंगलुरु, तिरुपति, पुणे जैसे इलाकों में नाम बदल-बदल कर रह रहा था और विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं देता था, जिसकी सूचना पर देहरादून पुलिस ने आरोपी उसे गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ कुमाऊं के दो ज़िलों में सेक्स रैकेट भी पकड़े गए.

वास्तव में मामला देहरादून के सेंचुरी गंगोत्री चेरिटेबल अस्पताल से जुड़ा हुआ था, जहां आरोपी अस्पताल की आड़ में लोगों को लालच देकर किडनी निकाल लेते थे और अवैध रूप से अमीरों का किडनी ट्रांसप्लांट कराया जाता था. इस मामले में मुख्य आरोपी डॉ. संजय और उसकी पत्नी डॉ. सुषमा पहले ही साल 2017 में गिरफ्तार हो चुके थे. पुलिस ने अक्षय के पिता अमित राउत समेत अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया था और मामले में अंतिम आरोपी अक्षय राउत तभी से फरार चल रहा था, अब जो पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.

चार साल पहले ऐसे हुआ था भंडाफोड़
अस्पताल की आड़ में किडनी निकालने और ट्रांसप्लांट करने के खेल का भंडाफोड़ साल 2017 में हुआ था. जानकारी के मुताबिक आरोपी विदेशों के पीड़ितों को लाते थे और गरीब बेसहारा लोगों को मामूली लालच देकर किडनी निकाल कर बेचा करते थे. पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर कई आरोपियों को जेल भेजा था. साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर संबंधी धाराओं में भी कार्रवाई की, जिसमें अंतिम आरोपी अक्षय फरार चल रहा था. एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी का कहना है कि अब जिन जिन अस्पतालों में अक्षय ने इन 4 सालों में प्रैक्टिस की है, उन सभी जगहों पर पूछताछ की जाएगी.

uttarakhand crime news, call girl racket, sex racket busted, human organ trafficking, kidney trafficking, उत्तराखंड अपराध समाचार, कॉल गर्ल रैकेट, मानव अंग तस्करी, aaj ki taza khabar, UK news, UK news live today, UK news india, UK news today hindi, UK news english, Uttarakhand news, Uttarakhand Latest news, bareilly city crime, Bareilly Crime News, Crime News, उत्तराखंड ताजा समाचार, देहरादून अपराध समाचार

गिरफ्तार आरोपी अक्षय के साथ पुलिसकर्मी.

कुमाऊं में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
ऊधमसिंह नगर और नैनीताल ज़िलों के कस्बों में इंटरनेट के माध्यम से कॉल गर्ल नाम से एक रैकेट चल रहा था, जिसका भंडाफोड़ किया गया. एएसपी सिटी ममता बोहरा के हवाले से खबरों में कहा गया कि एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट और मानव तस्करी रोधी दस्ते की बसंती आर्य की अगुवाई में बनी टीम ने अनैतिक देह व्यापार के इस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो युवतियों समेत चार लोगों को धर दबोचा.

खबरों के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में एक घर से चार लोगों को अवैध जिस्मफरोशी के आरोप में पकड़ा गया. इन लोगों के कब्ज़े से एक कार, एक स्कूटी, एक बाइक, चार मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक चीज़ें बरामद की गईं. हालांकि इस छापेमारी में इस गिरोह के सरगना सूरज विश्वास के मौके से फरार होने की खबरें हैं. इस मामले में यह भी खुलासा हुआ कि नाबालिग से भी अनैतिक काम करवाया जा रहा था. बोहरा के मुताबिक मेडिकल जांच के बाद नाबालिग को परिवार को सौंपा गया.

Tags: Crime News, Dehradun news, Uttarakhand news, Uttarakhand Police



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk