Uttarakhand Election : इस महीने कुमाऊं में भी PM मोदी की रैली, आज देहरादून सभा के लिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
[ad_1]
देहरादून. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी अपने प्रचार अभियान को आक्रामक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरों का कार्यक्रम तैयार कर रही है. आज शनिवार को देहरादून में बड़ी जनसभा के बाद इस महीने के आखिरी हफ्ते के आसपास मोदी एक बार फिर उत्तराखंड आ सकते हैं. खबरें हैं कि दिसंबर में ही मोदी की एक बड़ी रैली कुमाऊं अंचल में होगी. इधर, देहरादून में होने वाली रैली को लेकर शुक्रवार को तमाम अधिकारियों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड जाकर तैयारियों का जायज़ा लिया, जहां मोदी शनिवार को एक लाख से ज़्यादा लोगों को संबोधित करने वाले हैं.
15,728 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और 2573 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकार्पण के बाद मोदी देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड पर विशाल जनसभा करेंगे. इसके लिए मंच तैयार हो चुका है और मोदी के इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और मोदी की निजी सुरक्षा व्यवस्था तो रहेगी ही, इसके अतिरिक्त उत्तराखंड पुलिस भी इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल, मंच और व्यवस्थाओं के लिए मुस्तैद रहने वाली है.
मोदी के देहरादून कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड पुलिस का ट्वीट.
कितना पुलिस बल तैनात रहेगा?
9 एसपी, 9 एएसपी, तीन एसएसपी, 22 क्षेत्राधिकारी, 30 टीआई, 135 सब इंस्पेक्टर, 15 महिला एसआई, 40 हेड कॉंस्टेबल, 650 कॉंस्टेबल, 75 महिला कॉंस्टेबल, पीएसी की 3 कंपनियां 1 प्लाटून, एटीएस की 2 टीमें, क्यूआरटी की 4 टीमें सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी. इसके अलावा, शहर में ट्रैफिक डायवर्जन भी किए जाएंगे. परेड ग्राउंड के चारों ओर ज़ीरो ज़ोन रहेगा इसलिए यहां से लोग या कोई वाहन नहीं गुज़र सकेगा.
दोबारा कब और कहां होगी मोदी की रैली?
इस महीने 24 दिसंबर की तारीख बताई जा रही है, जब मोदी दोबारा उत्तराखंड आएंगे और कुमाऊं में एक बड़ी रैली करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में बीजेपी से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 24 दिसंबर को हल्द्वानी में मोदी की रैली होने की संभावना है. उत्तराखंड चुनाव से पहले कुमाऊं में भाजपा अपने प्रचार अभियान को धारदार बनाने की रणनीति के तहत यह रैली करवाने की योजना बना रही है.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Pm modi news, Pm Modi Rally, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand BJP, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
[ad_2]
Source link