Uttarakhand Election : फिर उड़ा ‘चुनावी प्लेन’, क्या अब पिथौरागढ़ में उड़ेगा सरकारी विमान?
[ad_1]
पिथौरागढ़. बॉर्डर ज़िले की हवाई सेवा का सियासत से सीधा नाता है. हर चुनाव में ये मुद्दा अपने शबाब पर आ जाता है. यही वजह है कि सरकार अब सरकारी प्लेन से नियमित हवाई सेवाएं शुरू करने का प्लान बना रही है. सरकारी प्लेन उड़ाने के लिए डीजीसीए, कस्टम और डीजीएफटी से परमिशन मिल चुकी है. ये भी कहा जा रहा है कि सरकार प्राइवेट कम्पनी को प्लेन देकर हवाई सेवा जल्द शुरू कराने के मूड में है. ये बात अलग है कि ये हवाई सेवा सिर्फ प्रदेश के भीतर ही संचालित हो सकेगी. फिलहाल इस मुद्दे पर विपक्ष जहां सरकार को घेरने की कोशिश में है तो वहीं सरकार हर कीमत पर हवाई सेवा बेहतर करने का दावा कर रही है.
प्लेन सेवा और उत्तराखंड चुनाव
कांग्रेस सरकार ने नैनी-सैनी से देहरादून और पंतनगर के लिए फ्री हवाई सेवा शुरू की थी, लेकिन सरकारी प्लेन की ये सेवा वोटिंग के अगले दिन ही बंद हो गई थी. इसके बाद एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले गाजियाबाद और देहरादून के लिए प्लेन उड़ाया गया, लेकिन भाजपा सरकार में बीते साल मार्च से यह हवाई सेवा भी पूरी तरह ठप है. सरकार ने इसी महीने से पांच सीटर हेलीकॉप्टर देहरादून और पंतनगर के लिए उड़ाया और अब सरकारी प्लेन से हवाई सेवा शुरू करने का भी दावा किया जा रहा है. विपक्ष के आरोपों से पहले जानते हैं कि क्या प्रक्रिया हो चुकी है.
क्या सपना ही रहेगा सपना?
नैनी-सैनी एयरपोर्ट के निदेशक आशीष चौहान ने बताया कि उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग को पत्र लिखा है. उन्होनें उम्मीद जताई है कि जल्द ही सरकारी प्लेन से हवाई सेवा शुरू हो सकती है. चौहान ने यह माना कि यह पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर भेजा गया यानी यह साफ है कि चुनाव के मद्देनज़र यह कवायद की जा रही है. हालांकि इसके बावजूद सरकारी प्लेन के प्रादेशिक ही रहने से पिथौरागढ़ से दिल्ली तक उड़ने का सपना तो अभी सपना ही रहने वाला है.
सरकार कथित तौर पर प्राइवेट कम्पनी को प्लेन देकर पिथौरागढ़ में फ्लाइट शुरू कराने के मूड में है.
विपक्ष ने कहा, चुनावी शिगूफा
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मयूख महर का कटाक्ष है कि बीजेपी सरकार कभी प्राइवेट कम्पनी का प्लेन उड़ाने की बात करती है, कभी हेली सेवा शुरू करने का दावा किया जाता है. अब जब चुनाव करीब हैं, तो सरकारी प्लेन से उड़ान शुरू करने का शिगूफा छेड़ा जा रहा है. वहीं, सीएम पुष्कर धामी का कहना है कि सस्ती और नियमित हवाई सेवा को लेकर वह खुद गंभीरता से विचार कर रहे हैं. इस मुद्दे पर वह केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात भी कर चुके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Pithoragarh district, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
[ad_2]
Source link