Uttarakhand Elections: छुट्टियों पर सियासत शुरू, माइलेज लेने की कोशिश में बीजेपी और कांग्रेस
[ad_1]
पिथौरागढ़. चुनावी साल में बयानों की बयार शुरू होने लगी है. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Sarkar) ने ईगास पर्व (Egas festival) पर छुट्टी का क्या ऐलान किया, इस पर कांग्रेस और बीजेपी में तलवारें खिंच गई हैं. सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) ने कांग्रेस नेता हरीश रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि वो नमाज के लिए छुट्टी देते हैं, और हम ईगास के लिए.
असल में कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘बीजेपी सरकार को ईगास पर छुट्टी देने की याद साढ़े चार साल बाद आई. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी चुनावी साल में ईगास पर्व पर छुट्टी देकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.’
कांग्रेस नेता के आरोपों की जवाब देते हुए सीएम पुष्कर धामी ने बहुत बड़ा पलटवार किया है. धामी का कहना है कि ‘ईगास पर छुट्टी का ऐलान करने पर पूर्व सीएम हरीश ऱावत कई तरह के बयान दे रहे हैं. हमने तो उत्तराखंड की संस्कृति के पर्याय ईगास पर्व पर छुट्टी दी है, लेकिन हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में शुक्रवार को छुट्टी का ऐलान किया था. शुक्रवार को छुट्टी टोपी वालों को नमाज के लिए दी गई थी.’
सीएम पुष्कर धामी ने जिस तरह हरीश रावत के आरोपों का जवाब दिया है, उससे साफ साबित हो रहा है कि चुनावी साल में बीजेपी धर्म के आधार पर कांग्रेस को घेरने का कोई भी मौका हाथ से निकलने नहीं देना चाहती है.
बीते विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने शुक्रवार को नमाज के लिए छुट्टी के मुद्दे पर तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को घेरने की पूरी कोशिश की थी. बाद में हरीश रावत ने कहा था कि उन्होंने नमाज के लिए छुट्टी का कभी भी कोई आदेश नहीं दिया था. ये पूरी तरह झूठ है, बीजेपी चुनावी फायदे के लिए झूठा प्रचार करती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link