राष्ट्रीय

VIDEO : सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों की झोपड़ियों में लगी भीषण आग, किसान बोले- सरकार की साजिश, हम टूटेंगे नहीं

[ad_1]

सोनीपत. केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली के बॉर्डर पर कई जगह किसान आंदोलन (Kisan Andolan) कर रहे हैं. इस बीच दिल्‍ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों की झोपड़ियों में आग (Singhu Border Fire) लगने की खबर सामने आयी है. यही नहीं, किसान नेताओं इस घटना के लिए सरकार पर साजिश का आरोप लगाया है. जबकि आग की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस (Sonipat Police) और दमकल विभाग की टीम ने इस पर काबू पाया.

बहरहाल, सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर किसानों की झोपड़ियों में आग लगने की घटना दिवाली की देर रात की बताई जा रही है. जबकि झोपड़ियों में आग लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत से दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद किसानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान किसी भी किसान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जबकि झोंपड़ी में कूलर, बेड्स, पंखे, कपड़ों समेत जो भी सामान रखा था, वो सब जलकर राख हो गया. इस दौरान एक ट्रोली के भी जलने की बात सामने आयी है.

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की रसोई ढाबे के सामने बनीं कई झोपड़ियों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. यही नहीं, देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि झोपड़ियों में रखा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि किसानों से पहले इस पर खुद काबू पाने की कोशिश की थी, लेकिन जब पार नहीं पड़ी तो दमकल विभाग को सूचित किया गया था. इसके बाद इस पर काबू पाया गया.

किसानों ने सरकार पर लगाया साजिश का आरोप
वहीं, आग की घटना के बाद मौके पर मौजूद किसानों के बीच अफरा तफरी फैल गई. हालांकि दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. जबकि इस घटनाके लिए किसान नेताओं ने सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. किसान नेता ने कहा कि सरकार साजिश रचकर किसान आंदोलन को खत्म करना चाहती है और यह घटना भी सरकार की साजिश है. इसके साथ किसान नेता ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से आंदोलन टूटने वाला नहीं है और हम दोबारा से मजबूती के साथ खड़े होंगे.

बता दें कि पिछले 20 दिन में यह दूसरी घटना है. जबकि इस साल आगजनी की 7 घटनाएं हो चुकी हैं. गनीमत रही कि इन घटनाओं में कोई जान माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *