VIDEO: ग्राम रक्षा दल की 600 पोस्ट पर निकली भर्ती, आवेदन देने पहुंचे सैकड़ों बेरोजगार, लाठीचार्ज
[ad_1]
अहमदाबाद. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी (Job Vacancy) गई थी. अब जब भी किसी विभाग में किसी पद के लिए वैकेंसी निकलती है तो बड़ी संख्या में युवा नौकरी (Employment) पाने की आशा के साथ पहुंच जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा गुजरात के बनासकांठा में देखने को मिला. यहां के पालनपुर में ग्राम रक्षा दल की 600 वैकेंसी के लिए सैकड़ों की संख्या में युवाओं की भीड़ पहुंच गई. उन पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के बनासकांठा में ग्राम रक्षा दल के लिए निकली 600 पदों की वैकेंसी के विज्ञापन में इसकी अर्हताएं भी बताई गई हैं. इसके अनुसार 5वीं क्लास से कम पढ़े युवा भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए शारीरिक टेस्ट भी लिया जाता है.
#Watch | Gujarat: A large number of people gathered in Banaskantha’s Palanpur area for 600 posts of Gram Raksha Dal pic.twitter.com/5XICnjkBks
— ANI (@ANI) November 27, 2021
रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए हर अभ्यर्थी को स्थानीय पुलिस स्टेशन पर जाकर वेरीफिकेशन का पत्र भी देना होता है. समाचार एजेंसी पर सामने आए वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि महज 600 रिक्तियों के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: भारत में इस जगह बन रहा रेल ब्रिज का दुनिया का सबसे ऊंचा खंभा, जानिये क्यों है खास
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस को इस भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद पुलिस स्टेशन पर एक-एक अभ्यर्थी का वेरिफिकेशन शुरू किया गया. इसमें काफी समय लग गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Gujarat, Viral video
[ad_2]
Source link