उत्तराखंड

VIDEO : हरिद्वार में उत्साह से मनी देव दीपावली, अखाड़ा परिषद ने कहा अगले साल से पूरे भारत में मनेगी

[ad_1]

हरिद्वार. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने एक अहम ऐलान करते हुए कहा ​कि अगले साल से देव दीपावली का आयोजन पूरे भारत में किया जाएगा. इस संबंध में एक बैठक के बाद फैसला लिये जाने की बात भी उन्होंने कही. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले में देव दीपावली का आयोजन उत्साह के साथ किया जाता है. हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हरकी पैड़ी पर श्रद्धा के साथ देव दीवाली गुरुवार शाम को मनाई गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस अवसर पर यहां हज़ारों दीपक प्रज्ज्वलित किए गए.

हरिद्वार में दीपक प्रज्जवलन कार्यक्रम में शरीक होने के बाद महंत पुरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने गंगा सभा की बैठक के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. पुरी के मुताबिक अगले साल से सिर्फ बनारस या हरिद्वार ही नहीं, बल्कि देश भर में देव दीपावली मनाए जाने का कार्यक्रम करवाया जाएगा. ‘जहां भी हमारे मंदिर हैं, गंगा, यमुना, सरस्वती, क्षिप्रा जैसी कोई भी नदी है, वहां वहां देश के हर हिस्से में देव दीपावली मनाई जाए, इसके लिए हम मुहिम चलाएंगे.’ इस मौके पर संत समाज के अन्य सदस्य भी पुरी के साथ मौजूद थे.

क्यों खास है पुरी का बयान?
कार्तिक महीने की अमावस्या को देश भर में दीवाली मनाई जाती है, लेकिन पूर्णिमा को देव दीपावली का आयोजन होता है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देवता दीवाली मनाते हैं और पूर्णिमा पर स्नान के लिए आते हैं. पुरी ने अपने ताज़ा बयान में साफ तौर पर कहा कि वह सनातनी हैं और इस नाते उनका कर्तव्य है कि वह सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करें. धर्म के प्रचार के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.

11,000 दीप प्रज्ज्वलित किए गए
हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई. हरकी पैड़ी को गंगा सभा की ओर से 11 हजार दीप जलाकर रोशन किया गया. इसके अलावा, श्रद्धालुओं ने भी अपनी ओर से बड़ी संख्या में दीप जलाए और इस मौके पर जमकर आतिशबाज़ी भी हुई. इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं.

Tags: Festival, Haridwar, Haridwar news, Hindutva, Religion, Uttarakhand news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *