राष्ट्रीय

Video: मंच पर गाना गा रही थी ये गुजराती गायिका, फैन आया और ड्रम से उड़ेले पैसे

[ad_1]

अहमदाबाद. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक गुजराती लोकगायिका (Gujarat Folk Singer) पर लोग पैसों की बारिश कर रहे हैं. दरअसल ये वीडियो गुजराती लोक गायिका उर्वशी रदाडिया (Urvashi Radadiya) का है. इस वीडियो को उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि उर्वशी एक कार्यक्रम में मंच पर गाना गा रही है, इसी बीच एक प्रशंसक पीछे से आता है और उन पर ड्रम से पैसे उड़ेल देता है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

ये वीडियो बीते 15 नवंबर पर तुलसी विवाह के दिन का है. उस दिन उर्वशी तुलसी विवाह के अवसर पर एक कार्यक्रम में गाना गाने पहुंची थी. इस वीडियो में उर्वशी पर न सिर्फ एक बार बल्कि कई बार लोग ड्रम और बाल्टियों से पैसे उड़ेलते दिख रहे हैं. वीडियो में एक वक्त उर्वशी का हार्मोनियम नोटों से भरा हुआ दिखाई देता है. इन नोटों को हटाकर उर्वशी फिर गाना शुरू कर देती हैं.

उर्वशी ने खुद शेयर किया है वीडियो
उर्वशी ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लोगों के स्नेह के लिए शुक्रिया अदा किया है. वीडियो के साथ उन्होंने ‘मनी रेन’ का हैशटैग लगाया है. अब तक इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. एक प्रशंसन ने प्रतक्रिया देते हुए लिखा है- आप इतने पैसों का क्या करेंगी? वहीं एक अन्य ने लिखा है-ये आपकी आवाज का जादू है.

गुजराती म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम
बता दें कि उर्वशी रदाडिया गुजराती म्यूजिक इंडस्ट्री की बहुत मशहूर गायिका हैं. उन्होंने कई बेहद लोकप्रिय गाने गाए हैं. उनके गानों में द्वारिका, भाव ना फेरा, नागर नंद जी ना लाल और कसुंबी नो रंग बहुत मशहू हुए हैं. उर्वशी के इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. उनके बायो में लिखा है-The Queen Of Gujarati Folk

गुजरात से में गायकों पर इस तरह की धनवर्षा के वीडियो पहले भी आते रहे हैं. कुछ साल पहले एक अन्य गुजराती गायक कीर्तिधन घड़वी के कार्यक्रम के दौरान भी इसी तरह की नोटों की बारिश हुई थी. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk