राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में सतर्कता जरूरी, कोविड-19 के 1,638 नए मामले, 49 मरीजों की मौत

[ad_1]

मुंबई . महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19 Case) के 1,638 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,94,820 हो गयी जबकि 49 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,865 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 2,791 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,24,547 हो गई है. इस बीच त्‍योहार का सीजन देखते हुए सरकार ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 26,805 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.42 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,12,48,820 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 1,32,467 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी. महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 615 नए मामले सामने आए. राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 314 नए मामले सामने आए जबकि चार रोगियों की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें :  टी20 विश्व कप मैच नहीं, पाकिस्‍तान के साथ आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए: आठवले

ये भी पढ़ें :    Up Assembly Election: प्रियंका गांधी को बड़ा झटका, सलाहकार हरेंद्र मलिक ने इस्तीफा दिया

वहीं, महाराष्‍ट्र सरकार ने मंगलवार को दुकानों को रात 11 बजे तक और रेस्‍तरां और भोजनालयों को आधी रात खुले रहने की अनुमति दे दी है. राज्‍य में कोरोना महामारी का खतरा कम हुआ है और कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है. हालांकि अधिकारियों को डर है कि सीमित समय के कारण त्‍योहारी सीजन में अधिक भीड़ होगी, इससे बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. एक दिन पहले सोमवार को सरकार ने घोषणा की थी कि 22 अक्‍टूबर से मनोरंजन पार्कों को फिर से खोला जा सकेगा.

राज्‍य के सर्कुलर में स्‍पष्‍ट किया गया है कि जिला अधिकारी अगर इसे सही मानते हैं तो नियमों में बदलाव किया जा सकता है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मुंबई में महाराष्‍ट्र कोविड-19 टास्‍क फोर्स की बैठक आयोजित की थी, इसमें रेस्‍तरां और दुकानों के समय को बढ़ाने पर विचार किया गया.  मुख्‍यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक राज्‍य में कोरोना रोगियों की संख्‍या में कमी आ रही है. इसके आधार पर प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk