उत्तराखंड

ग्रामीण फिर भड़के, कहा फिर दिया टिकट तो खिलाफ करेंगे वोट

[ad_1]

अर्जुन सिंह पौड़ी: चुनाव सर पर है। ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा भाजपा से पौड़ी विधायक पर फूटा है। पहले से तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलने पर भाजपा की शाख में सेंध लगी है। और इस बार का चुनाव भाजपा कांग्रेस में टक्कर का माना जा रहा है। वही आम आदमी पार्टी भी अपनी जीत के दावे ठोक रही है। ऐसे में ग्रामीणों की नाराजगी पौड़ी सीट पर असर डाल सकती है।
जिला कार्यालय से मात्र बीस किमी की दूरी में स्थिति ग्रामसभा धनाऊ के ग्रामीणों का कहना है, कि पौड़ी विधानसभा से वर्तमान विधायक मुकेश कोली 2017 में चुनाव जीतने के बाद गांव में आए थे। तब उन्होंने गांव में पानी की समस्या को दूर करने का वादा किया था। लेकिन वादा तो छोड़िए विधायक जी तबसे दुबारा झांकने तक नहीं आए।

गांव के प्रधान कलम रावत का कहना है, कि ग्रामीणों ने विधायक को पूर्ण बहुमत देकर विधानसभा पहुंचने में योगदान दिया था। विजय के बाद पहली बार बतौर अतिथि नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में उस वक्त पहुंचे विधायक द्वारा कई वादे किए गए थे। जिसमे धनाऊ तल्ला में पानी की समस्या मुख्य थी। उसे मिटाने के लिए अपनी विधायक निधि से चालीस लाख की मदद से गांव के हर परिवार को पानी के नल से जोड़ने का आश्वासन दिया था।

इस बाबत तत्कालीन प्रधान कुसुम देवी का कहना है। वादे के अनुसार उनके नेतृत्व में ग्रामीणों की एक टीम पौड़ी विधायक से भी मिली थी। लेकिन नतीजा कुछ नहीं रहा. वही 2019 के पंचायत चुनाव में कमल रावत प्रधान चुने गए। फिर मुलाकात का दौर हुआ। बावजूद इसके गांव में पानी की समस्या जस की तस है।

रावत का कहना है. विधायक ने धनाऊ में पानी की समस्या पर गंभीता से काम नहीं किया और ना ही अपने कार्यकाल में ग्रामीणों की सुध लेने आए। हालांकि केंद्र की हर घर नल हर घर जल योजना द्वारा धनाऊ में काम चल रहा है। लेकिन इस बार ग्रामीणों ने मन बना लिया है। अगर मुकेश कोहली को दोबारा टिकट दिया जाता है। तो पूरी ग्रामसभा इनके विरोध में मत करेगी। इसी माह ही मार्ग की बदहाली अन्य समस्याओं और पांच सालों तक गांव की सुध ना लेने को लेकर विधयक मुकेश कोली को गांव केवर्स में लोगो के विरोध का जमकर सामना करना पड़ा था। आपको बतादें कि इंडिया टाइम्स द्वारा इस विषयों को प्रमुखता से उठाया था।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *