Weather Update: मौसम बदल रहा है करवट; महाराष्ट्र, राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड
[ad_1]
नई दिल्ली. मौसम (Weather) एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दिसंबर में तेज ठंड (Cold) का अनुमान जताया है. पश्चिमी विक्षोभा के 30 नवंबर से उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत को प्रभावित करने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम और उसके आसपास के मध्य भारत में जल्द बारिश (Rain) हो सकती है, जिसके कारण ठंड का और भी ज्यादा एहसास होगा. वहीं एक चक्रवाती तूफान (Cyclone) के शनिवार की सुबह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में पहुंचने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. आईएमडी ने बादलों की चाल को देखते हुए दिसंबर के पहले सप्ताह में गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं दक्षिण में स्थित तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि थाईलैंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह साढ़े आठ बजे कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था. अगले 12 घंटों में इसके अंडमान सागर तक पहुंचने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें :- OMG: ठंड के मौसम में सरकारी नल से आ रहा गर्म पानी, लोग हैरान, कुछ मान रहे चमत्कार
मौसम विभाग के मुताबिक कम दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दो दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व तथा पास के बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में उसके अवदाब में बदलने की संभावना है. उसके अगले 24 घंटों में इसके बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में चक्रवाती तूफान का रूप लेने की आशंका है. उसके बाद इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, और सघन होने और चार दिसंबर, शनिवार की सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश-ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में पहुंचने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें :- सर्दियों में फिटनेस के लिए साइकिलिंग करते हैं तो इन ज़रूरी बातों का रखें ध्यान
ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश की है संभावना
मौसम विभाग के अनुमान के ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी और अति भारी बारिश होने का अनुमान है और ओडिशा में आसपास के जिलों, पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटवर्ती क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा, संभावना है कि उत्तरी-पूर्वी राज्यों में 5-6 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cold, Cold wave, India Meteorological Department, Meteorological Department, Weather, Weather Alert, Weather Report
[ad_2]
Source link