स्टांप चोरी : हरिद्वार में अखाड़ा संपत्तियों पर फ्लैट्स का मामला, प्रशासन कब लेगा एक्शन? HC जाएंगे शिकायतकर्ता
[ad_1]
पुलकित शुक्ला
हरिद्वार. अखाड़ों की ज़मीनों पर बने फ्लैट्स में बड़े पैमाने पर स्टाम्प डयूटी चोरी का मामला पकड़ में आया, जिस पर वित्त विभाग के एडीएम की ओर से कुछ लोगों को नोटिस भी दिए गए थे. लेकिन एक महीने का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक नोटिस का कोई जवाब प्रशासन को नहीं मिला है. अब इस मामले में शिकायतकर्ता हाईकोर्ट की शरण लेने की बात कह रहे हैं. दूसरी तरफ, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि मामले की जल्द सुनवाई होगी.
क्या है स्टांप चोरी का खेल?
धर्मनगरी हरिद्वार में साधु संतों के अखाड़ों के पास सैकड़ों एकड़ जमीनें हैं. इन ज़मीनों को अखाड़ों के महंतों को बेचने का अधिकार नहीं है, लेकिन कई अखाड़ों के साधु संत बिल्डरों के साथ साठ-गांठ कर अखाड़ों की भूमि पर फ्लैट्स बना कर खड़े कर रहे हैं. शिकायतकर्ता जेपी बडोनी ने न्यूज़18 को बताया कि ये फ्लैट्स और कमर्शियल कॉम्पलेक्स खरीदारों को 100 रुपये के स्टांप पर लीज़ पर दिए जा रहे हैं. यानी बिना रजिस्ट्री के हो रही संपत्ति की खरीद-फरोख्त से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें : CM धामी पहुंचे केदारनाथ, PM मोदी के दौरे से पहले लिया धाम के पुनर्निर्माण का जायज़ा
प्रशासन ने दिया था नोटिस
स्टांप चोरी का मामला पकड़ में आने पर अपर जिलाधिकारी वित्त ने करीब 20 लोगों को नोटिस देकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. हालांकि 1 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन को नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला है. मामले पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि स्टाम्प चोरी प्रकरण में जांच चल रही है. यदि चोरी पाई जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Char Dham Yatra : हाई कोर्ट ने सभी के लिए खोले धाम, रजिस्ट्रेशन और RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य
इधर, जेपी बडोनी ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया कि ये संपत्तियां इस धांधली के साथ आजीवन लीज़ पर दी जा रही हैं. बडोनी ने यह भी बताया कि वह कलेक्टर से मिलकर इस बारे में स्पष्ट कर चुके हैं कि 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो मामले को हाई कोर्ट में लेकर जाएंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link