उत्तराखंड

उत्तराखंड दौरे पर पीएम मौदी की सौगात, जल्द होगा यमुनोत्री और गंगोत्री धाम का कायाकल्प

[ad_1]

बलबीर सिंह परमार

उत्तरकाशी. केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत यमुनोत्री, गंगोत्री धाम के लिए 50 करोड़ की योजना तैयार की गई है. केंद्र की प्रसाद योजना के तहत जल्द यमुनोत्री और गंगोत्री धाम का कायाकल्प होगा. खुद पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और प्रदेश को सौगात देंगे.

उत्तरकाशी में पड़ने वाले विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री व गंगोत्री धाम का कायाकल्प होगा. प्रसाद योजना के तहत यमुनोत्री धाम के लिए 35 करोड़ की योजना तैयार की गई है, जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. साथ ही जल्द ही यमुनोत्री धाम में इस योजना के तहत कायाकल्प के निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. इस योजना के तहत ब्रीडकुल कम्पनी को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. यमुनोत्री विधायक केदार रावत ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत जल्द दोनों धामों में कार्य शुरू हो जाएगा. इस योजना के तहत मंदिर के परिसर सहित हनुमान मंदिर और स्नान कुंडों और धाम में स्थान की कमी को देखते हुए सुरक्षित प्रवेश और निकासी का उचित निर्माण किया जाएगा.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस योजना के तहत दोनों धामों में 50 करोड़ से ज्यादा रुपये भारत सरकार द्वारा दिया गया है. जिसमें यमनोत्री धाम में घाटों से लेकर रास्तों का मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जाएगा. वही गंगोत्री धाम में भी 10 करोड़ की योजना के तहत विकास कार्य सम्पन्न करवाए जाएंगे. पूर्व के वर्षों में आई आपदाओं के कारण धाम का जो स्वरूप बदल गया था, उसे अब एक वृहद और खूबसूरत रूप दिया जाएगा.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Pm narendra modi, Uttarakhand news, Uttarkashi News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk