शहीदों के लिए 10 साल की लड़की ने की 75 किलोमीटर की ‘साइकिल यात्रा’
[ad_1]
’अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है, अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है, अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन, अभी तोलना आसमान बाकी है.’ इन पंक्तियों को अपनी जिंदगी में उतारने वालीं महज 10 साल की मणि निधि ने बेहद कम उम्र में अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. इसी हौसले के साथ निधि ने उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 75 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया.
रेड राइडर्स साइकिल क्लब ने हरिद्वार से रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर में बने उत्तराखंड के शहीदों के स्मारक तक साइकिल यात्रा निकाली. उन्होंने वहां पहुंच 2 अक्टूबर, 1994 की घटना में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस यात्रा की खास बात यह थी कि 31 लोगों के इस दल में सबसे कम उम्र की ऋषिकेश निवासी मणि निधि भी शामिल थीं.
मणि निधि चौथी कक्षा में पढ़ती हैं. मणि ने हरिद्वार से रामपुर तिराहा तक करीब 75 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से की. निधि का हौसला देखकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शाबाशी देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. निधि कहती हैं कि उन्हें साइकिल चलाना बेहद पसंद है. वह हर रोज अपने दोस्तों के साथ 5 से 6 किलोमीटर तक साइकिल चलाती हैं. वह बड़े होकर साइकिलिस्ट बनना चाहती हैं.
मणि निधि के पिता दीपक जाटव ने कहा कि उन्होंने मणि को इस साइकिल यात्रा का मकसद बताया था. जिसके बाद से उसने भी इस यात्रा में शामिल होने की जिद पकड़ ली. उन्होंने बताया कि यह मणि की अब तक की सबसे लंबी साइकिल यात्रा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link