16 दिन, 3 टीमें और मुख्य आरोपी अब भी फरार! सलमान खुर्शीद के घर आगजनी कांड में क्या है नैनीताल पुलिस का सच?
[ad_1]
नैनीताल. 16 दिन, पुलिस की 3 टीमें और नतीजा? मुख्य आरोपी अब तक फरार! कुछ ऐसी है नैनीताल पुलिस की कार्यप्रणाली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के घर आगजनी और हिंसा का मुख्य आरोपी राकेश कपिल अब भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. वहीं, दीगर आरोपियों को पकड़कर पुलिस खुद अपनी पीठ थपथपा रही है. इस मामले में एक तरफ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल तो उठ रहे हैं, वहीं पकड़े गए युवाओं के परिवार वाले भी पुलिस से जवाब मांगते हुए स्थानीय नेताओं पर आरोप भी लगा रहे हैं.
15 नवम्बर को खुर्शीद के घर जो आगजनी व गोलीबारी हुई थी, उस हिंसा का मुख्य आरोपी राकेश कपिल पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. 4 सह-आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस की तीन टीमें हवा में तीर चला रही हैं. नामजद मुख्य आरोपी राकेश कपिल के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, तो बीजेपी मंडल अध्यक्ष कुंदन चिलवाल पर हाथ डालने से पुलिस डर भी रही है. इस मामले में चिलवाल ने एक याचिका दायर कर पहले ही हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की मांग की थी. ऐसे में, पुलिस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है.
परिजनों ने कहा, ‘साज़िशन फंसाया गया’
नैनीताल पुलिस ने 4 आरोपियों चंदन लोधियाल, उमेश मेहता, कृष्ण सिंह बिष्ट और राजकुमार मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेजना अपनी कामयाबी बताया है. लेकिन पकड़े गए आरोपियों के परिवार के लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. चंदन के पिता हरेन्द्र सिंह लोधियाल ने कहा कि उनके बेटे को इस मामले में साज़िश के तहत फंसाया गया है और उन्होंने शक जताया कि बीजेपी के स्थानीय नेताओं का इस मामले के पीछे रोल रहा.

सलमान खुर्शीद के घर हिंसा मामले में नैनीताल पुलिस ने सह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है.
क्या कह रहे हैं ज़िम्मेदार अफसर?
कुमाऊं रेंज के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस मामले में पुलिस पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं. भरणे के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से लेकर चश्मदीद गवाहों के बयान भी हैं, जिनसे साबित होता है कि ये लोग घटना में शामिल थे.
दरअसल आगजनी ओर गोली चलाने वाले दिन ही राकेश कपिल और कुंदन चिलवाल का नाम सामने आया था पर पुलिस ने इनको छोड़कर अन्य चार आरोपियों को जेल भेज दिया. करीब 15 प्रर्दशनकारियों की भी पुलिस की तीन टीमें पहचान नहीं कर सकीं, तो पूरे मामले के मास्टर माइंड बताए जा रहे कुंदन चिलवाल को हाईकोर्ट से भी अभी कोई राहत नहीं मिल सकी है.
आपके शहर से (नैनीताल)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Nainital news, Salman khurshid book controversy, Uttarakhand news, Uttarakhand Police
[ad_2]
Source link
I envy your piece of work, thanks for all the great articles.
I was looking through some of your blog posts on this internet site and I believe this website is rattling informative ! Retain putting up.
Este site é realmente incrível. Sempre que consigo acessar eu encontro coisas incríveis Você também pode acessar o nosso site e saber mais detalhes! Conteúdo exclusivo. Venha saber mais agora! 🙂