राष्ट्रीय

अभिषेक बनर्जी का ऐलान, अगर त्रिपुरा के CM को नहीं हराया तो छोड़ू दूंगा राजनीति

[ad_1]

अगरतला. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने त्रिपुरा निकाय चुनाव से पहले ऐलान किया कि वो बिप्लब देब (Biplab Deb) को हराकर दम लेंगे. एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- अगर मैंने मुख्यमंत्री बिप्लब देब और उनके ‘धमकाने के तरीकों’ को नहीं हराया तो राजनीति छोड़ दूंगा. बीजेपी को लगने लगा है कि अब उनके दिन खत्म हो रहे हैं.

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि त्रिपुरा में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा-अगर वोटर अपने अधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग कर सके तो बीजेपी विधानसभा चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. हालांकि ऐसा होना बहुत मुश्किल है क्योंकि मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से उनके अधिकारों का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा.

‘हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर जाएं और पोलिंग बूथ में तृणमूल को वोट करें’
बनर्जी ने मतदाताओं से अपील की है-‘अगर आप पोलिंग स्टेशन पर जाने से डर रहे हैं तो मेरी सलाह है कि हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर जाएं. फिर बीजेपी जिंदाबाद के नारें लगाएं और पोलिंग बूथ के भीतर तृणमूल का निशान दबाएं. उन्होंने (बीजेपी) ने आपको लंबे समय तक बेवकूफ बनाया है, अब वक्त है कि आप बीजेपी को बेवकूफ बनाएं.’

ये भी पढ़ें: परमवीर चक्र से लेकर सेना मेडल तक…. जानिए सम्मानित होने वालों को कितना मिलता है पैसा?

गर्मा रहा है त्रिपुरा हिंसा का मसला, गृह मंत्री से मिला टीएमसी प्रतिनिधिमंडल
दरअसल जल्द ही त्रिपुरा में निकाय चुनाव होने हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. वहीं राज्य में हुई हिंसा का मसला अब गर्माता जा रहा है. सोमवार को त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मिला है. सांसदों ने पुलिस कार्रवाई के तौर-तरीकों पर अपनी नाराजगी व्‍यक्‍त की.

प्रतिनिधि मंडल में शामिल टीएमसी सांसद कल्‍याण बनर्जी ने बताया कि हम सभी ने अमित शाह से उनके निवास पर हुई बैठक में यह बताया कि त्रिपुरा में पुलिस की कार्रवाई के दौरान किस तरह से नेताओं को गिरफ्तार किया गया और कार्यकर्ताओं को पीटा गया. उन्‍होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में निकाय चुनावों से पहले त्रिपुरा इकाई के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता और हमले हो रहे हैं.

Tags: Abhishek Banerjee, Biplab Deb, Tripura



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *