शिवसेना के बाद NCP ने भी बताई विपक्ष में कांग्रेस की अहम भूमिका, अब क्या करेंगी ममता?
[ad_1]
नयी दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने मंगलवार को कहा कि वह 2024 में भाजपा (BJP) से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस (congress) समेत विभिन्न दलों का व्यापक गठबंधन बनाने का हरसंभव प्रयास करेगी, लेकिन इसने कांग्रेस के बारे में तृणमूल कांग्रेस (trinamool congress) की अध्यक्ष ममता बनर्जी (TMC Leader Mamata Banerjee) के बयानों से खुद को दूर रखा. राकांपा कार्यसमिति की चर्चा के बारे में बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने पत्रकारों से कहा कि देश के लोग केंद्र में भाजपा सरकार से ‘ऊब’ गए हैं और 2024 में बदलाव चाहते हैं. मलिक ने कहा कि राकांपा का आंतरिक चुनाव अगले साल होगा जिसके बाद दिल्ली में नौ और 10 जून को राष्ट्रीय अधिवेशन होगा.
राकांपा नेता मलिक ने कहा, ‘हम भाजपा का विकल्प बनाने के लिए कांग्रेस सहित सभी गैर-भाजपा दलों को एकजुट करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. लोग 2024 में बदलाव चाहते हैं. यदि वैकल्पिक गठबंधन बनता है, तो 2024 में बदलाव होगा.’ उन्होंने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा कि इस तरह के गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा. मलिक ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार भाजपा का व्यापक विकल्प बनाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी संग बैठक के बाद बोले संजय राउत, कहा- कांग्रेस के बिना विपक्ष का मोर्चा संभव नहीं
ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: सरकारी दफ्तर में टीएमसी महिला नेता की पिस्टल लिए तस्वीर हुई वायरल, भाजपा ने लगाए आरोप
भाजपा के विकल्प पर राकांपा की टिप्पणी उस दिन आई जब शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इससे कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को अस्तित्वहीन करार दिया था. उन्होंने गांधी पर भी निशाना साधा था और विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व किए जाने को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाया था.
पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों पर, मलिक ने कहा कि राकांपा गोवा और उत्तराखंड में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में संभावित गठजोड़ के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बातचीत के रास्ते खुले हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BJP, Congress, Nawab Malik, NCP, TMC Leader Mamata Banerjee, Trinamool congress
[ad_2]
Source link