राष्ट्रीय

आनंद महिंद्रा का सवाल- क्या Zoom Call पर 900 स्टाफ को निकालने वाले CEO खुद बच जाएंगे?

[ad_1]

नई दिल्ली. कॉर्पोरेट जगत में इन दिनों हर तरफ Better.com के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विशाल गर्ग ( Vishal Garg) की चर्चा है. पिछले दिनों एक ज़ूम कॉल के दौरान उन्होंने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. अब इस पूरे प्रकरण पर महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है क्या इतनी बड़ी गलती करके किसी कंपनी के सीईओ बच सकते हैं? बता दें कि पूरी दुनिया में विशाल गर्ग के कदम की आलोचना हो रही है. गर्ग ने भी बाद में खुद माना था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा है, ‘मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि क्या आपको लगता है कि एक सीईओ इस तरह की गलती के बाद बच सकता है? क्या ये उचित है और क्या उन्हें दूसरा मौका देना चाहिए? बता दें कि ट्विटर पर महिंद्रा के करीब 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लोग इस मुद्दे पर लगातार अपनी राय रख रहे हैं.

आनंद महिंद्रा का ट्वीट

क्या है लोगों की राय?
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कई लोगों ने लिखा है कि विशाल गर्ग को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए. एक यूज़र ने लिखा है कि बहस इस बात की नहीं होनी चाहिए कि उन्हें दूसरा मौका मिले या नहीं. ये जानना जरूरी है कि क्या उनमें एक लीडर बनने के लिए आवश्यक सहानुभूति है! एक दूसरे यूज़र ने लिखा है कि अगर वो 900 स्टाफ को दूसरा मौका देते हैं तो उन्हें भी फिर से मौका मिलना चाहिए.

गर्ग ने मांगी माफी
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक विशाल गर्ग ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि उनसे एक बड़ी गलती हो गई. इस बीच कंपनी ने चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर विशाल गर्ग को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया है. कहा जा रहा है कि चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) केविन रयान अब कंपनी का कामकाज देखेंगे और बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि विशाल गर्ग ने अपनी सॉफ्ट बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बैटर डॉट कॉम के 900 स्टाफ को एक जूम मीटिंग के दौरान महज 3 मिनट के अंदर निकाल दिया था. नौकरी से निकालने की वजह उन्होंने कंपनी का घाटा बताया था. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया गया था. बाद में गर्ग ने अपने स्टाफ से माफी मांगी और उन्होंने स्टाफ को एक लेटर भी लिखा.

Tags: Anand mahindra, Vishal Garg



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *