राष्ट्रीय

पाकिस्तान को गोपनीय सूचना देने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार

[ad_1]

अंबाला. हरियाणा पुलिस (haryana police) ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistan ISI) को गोपनीय सूचना देने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि कुमार अंबाला जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र के कोडवा खुर्द गांव का निवासी है और सेना की अभियांत्रिकी रेजीमेंट में हवालदार के पद पर कार्यरत है.

पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि कुमार इस समय मध्यप्रदेश के भोपाल में तैनात है. कुमार कुछ दिन पहले छुट्टी पर गांव आया था. उन्होंने बताया कि कुमार के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ गोपनीय सूचनाएं और तस्वीरें साझा कर रहा है.

ये भी पढ़ें : वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 में भारत 101वें स्थान पर, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे

ये भी पढ़ें :  100 करोड़ वैक्सीनेशन की दहलीज पर भारत, राजधानी में फहराया जाएगा तिरंगा, ऐसा मनाया जाएगा जश्न

उन्होंने बताया कि कुमार के दो मोबाइल फोन को जब्त किया गया है जिससे वह सूचनाएं साझा करता था. अख्तर ने बताया कि पुलिस मोबाइल फोन की विस्तृत जांच करेगी. उन्होंने बताया कि कुमार वर्ष 2012 में सेना में भर्ती हुआ था और वर्ष 2018 से ही जासूसी में संलिप्त है.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुमार ने स्वीकार किया कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ कुछ सूचनाएं साझा की हैं. उन्होंने बताया कि कुमार के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. कुमार को बृहस्पतिवार शाम को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk