आर्यन खान 7 अक्टूबर तक कस्टडी में, CBDT करेगा पेंडोरा पेपर्स मामलों की जांच; 10 बड़ी खबरें
[ad_1]
नई दिल्ली. विश्व के नेताओं की संपत्तियों की जानकारी सामने लाने वाले पेंडोरा पेपर्स की केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड जांच करेगा. बोर्ड ने इस बात की घोषणा सोमवार को की है. मुंबई ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. अदालत ने आर्यन को 7 अक्टूबर तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में भेजा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में शुरू होता दिख रहा नया विवाद, अब खत्म होता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में राजधानी दिल्ली पहुंचे करीब 40 विधायक प्रदेश वापसी कर चुके हैं. देश-विदेश की 10 बड़ी खबरें जानते हैं-
1- ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेजा
ड्रग्स केस (Mumbai Drug Bust) में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. एनसीबी ने अदालत ने 11 दिन की कस्टडी की मांग की थी. मामले की सुनवाई के दौरान शाहरुख (Shah Rukh Khan) के मैनेजर और उनके गार्ड कोर्ट में ही मौजूद थे. इससे पहले अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरके राजे ने रविवार को आर्यन खान को एक दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
2- हजारों अरब डॉलर की अवैध संपत्ति से जुड़े ‘पेंडोरा पेपर्स’ के मामलों की होगी जांच: सीबीडीटी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को कहा कि ‘पेंडोरा पेपर्स’ से संबंधित मामलों की जांच की जाएगी. एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि पेंडोरा दस्तावेज मामले की जांच सीबीडीटी चेयरमैन की अध्यक्षता में विभिन्न जांच एजेंसियों का समूह करेगा. दरअसल, दुनिया भर की 14 कंपनियों से मिलीं लगभग एक करोड़ 20 लाख फाइलों की समीक्षा से विश्व के सैकड़ों नेताओं, अरबपतियों, मशहूर हस्तियों, धार्मिक नेताओं और नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के उन निवेशों का खुलासा हुआ है, जिन्हें पिछले 25 साल से हवेलियों, समुद्र तट पर बनीं विशेष संपत्तियों, नौकाओं और अन्य संपत्तियों के माध्यम से छुपाकर रखा गया था. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
3- दिल्ली में CM बघेल के शक्ति प्रदर्शन में जुटे 40 से अधिक MLA छत्तीसगढ़ लौटे
नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के समर्थन में पिछले 4 से 5 दिनों में दिल्ली में जमा हुए, कांग्रेस के 40 से अधिक विधायक रायपुर लौट गए हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के अधिकतर विधायकों का कहना था कि वह देश की राजधानी दिल्ली में निजी यात्रा के लिए आए हैं लेकिन इन विधायकों का मकसद, सीएम भूपेश बघेल के पक्ष में दबाव की रणनीति और शक्ति प्रदर्शन को अंजाम देना था. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
4- राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिले पंजाब सीएम, बोले-किसानों में है नाराजगी, निरस्त हों तीनों कृषि कानून
रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना (Lakhimpur Kheri violence) पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर में जो भी हुआ वह निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) से भी मुलाकात की. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
5- पंजाब और हरियाणा पहुंची लखीमपुर हिंसा की आंच, किसान कर रहे प्रदर्शन, प्रशासन से की ये मांग
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में आक्रोशित किसानों ने सोमवार को दोनों राज्यों में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
6- IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दी मात, अंक तालिका में टॉप पर बनाई जगह
IPL 2021 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Delhi Capitals vs Chennai Super Kings) को हरा दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली की ये टूर्नामेंट में 10वीं जीत है और अब वो 20 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
7- वाराणसी से कोरोना लगभग विदा, डेढ़ महीने पहले हुई थी संक्रमण से आखिरी मौत
पीएम नरेंद्र मोदी मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी खुश है. वो इसलिए कि करीब डेढ़ साल बाद काशी कोरोना से मुक्त हो गई. यानी न ही इस वक्त कोई नया पॉजीटिव केस वाराणसी में आया है और न ही इस वक्त कोई भी सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन या अस्पताल में भर्ती है. हालांकि अभी 14 दिन का इंतजार और है. क्योंकि नियम के मुताबिक, अगर 14 दिन तक कोई भी नया केस नहीं मिला, तभी बनारस को संक्रमण मुक्त माना जाएगा. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
8- शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से नहीं किया है काम, 7 अक्टूबर को लौटेंगी सेट पर !
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. तब से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बाहरी दुनिया से कट सी गई हैं. वे सिद्धार्थ के निधन के दुख से उबरने की कोशिश कर रही हैं. उन्हें पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ (Honsla Rakh) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के अपोजिट कास्ट किया गया है. निर्माता इस फिल्म के एक प्रोमोशनल सॉन्ग की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस के आने का इंतजार कर रहे हैं. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
9- Amazon और Flipkart सेल में जमकर करें खरीदारी! सामान में निकले गड़बड़ी तो यहां करें शिकायत
देश में अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart sale) पर जबरदस्त सेल चल रहा है. महीने भर चलने वाले इस फेस्टिव सीजन सेल में लोकप्रिय मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, वियरेबल्स, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर सैकड़ों डील्स हैं. Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 और Flipkart Big Billion Days भी शुरू हो चुका है. ऐसे में ग्राहकों को चुनिन्दा ऑफर चुनने के बाद अगर किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो वह मोदी सरकार के नए कानून का भी सहारा ले सकते हैं. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
10- बेल्जियम के सांसद ने पाकिस्तान को बताया दुनिया के लिए खतरा, बोले- उसका बायकॉट करो
आतंकवाद को मिलने वाला पाकिस्तानी सपोर्ट किसी से छिपा नहीं है. तालिबान का साथ देकर पाकिस्तान ने इस बात साबित कर दिया है. इसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की आलोचना शुरू हो गई है. उत्तरी यूरोप के देश बेल्जियम ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर चिंता जाहिर की है. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link