राष्ट्रीय

T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को मिला फाइनल का टिकट, पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

[ad_1]

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर 1 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 26 नवंबर को एक साल पूरा हो जाएगा. आंदोलन के सालभर का होने को लेकर किसान संगठनों ने पूरी तैयारी की है.

नवाब मलिक पर शिकंजा! वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले में ईडी ने 7 जगहों पर मारा छापा
महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी की सरकार में मंत्री नवाब मलिक के अंतर्गत आने वाले विभाग में एक कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को छापा मार. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार ईडी पुणे में 7 जगहों पर सर्च ऑपरेशन और छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. न्यूज़ 18 संवाददाता अभिषेक के अनुसार राज्य स्थित औरंगाबाद भी ईडी की छापेमारी चल रही है. यहां भी ईडी ने वक्फ बोर्ड की जमीन में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में छापा मारा है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

पाकिस्तान की कभी हां-कभी ना के चलते नहीं खुल पाया करतारपुर गलियारा
भारत ने गुरुवार को साफ कर दिया कि फिलहाल करतारपुर गलियारा नहीं खोला जाएगा. गुरुपरब के मौके पर 17 से 26 नवंबर के बीच 1500 सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान का दौरा करेगा, लेकिन यह जत्था करतारपुर गलियारे से नहीं बल्कि वाघा-अटारी सीमा चेकप्वाइंट से पाकिस्तान में प्रवेश करेगा. सूत्रों ने न्यूज़18 को बताया कि भारतीय सिख श्रद्धालुओं को लेकर पाकिस्तान का रवैया बार-बार बदलता रहता है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

मैथ्यू वेड ने जड़े लगातार 3 छक्के और ऑस्ट्रेलिया ने कटाया फाइनल का टिकट
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर 1 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मैथ्यू वेड (41*) ने पेसर शाहीन शाह अफरीदी के पारी के 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर 3 छक्के जड़े और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिला दिया.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम के चवलगाम इलाके में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. मौके से गोला बारुद और एके 47 राइफल बरामद हुई है. जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के मुताबिक इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था. वहीं श्रीनगर में भी आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी होने की सूचना है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ रोज 500 किसान ट्रैक्‍टर से संसद जाएंगे
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 26 नवंबर को एक साल पूरा हो जाएगा. आंदोलन के सालभर का होने को लेकर किसान संगठनों ने पूरी तैयारी की है. आंदोलन कर नेतृत्‍व कर रहे संयुक्‍त किसान मोर्चे ने इस दिन देशव्‍यापी आंदोलन की रणनीति तैयार कर की है, जिसके तहत सभी किसानों से 26 नवंबर को दिल्ली मोर्चे पर आंदोलन के एक वर्ष पूरे होने पर बड़ी संख्या में मोर्चों पर इकट्ठा होने और दूर के राज्यों में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने को कहा गया है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

नवाब मलिक की बेटी नीलोफर ने देवेंद्र फडणवीस को भेजा 5 करोड़ का नोटिस
महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक की बेटी नीलोफर खान मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को ‘मानहानि करने वाले और झूठे आरोपों, मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए कानूनी नोटिस भेज कर 5 करोड़ रुपये’ की मांग की है. NCP नेता मलिक और उनकी बेटी नीलोफर मलिक खान ने ट्विटर पर कानूनी नोटिस को शेयर भी किया है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

पश्चिम बंगाल बीजेपी में भगदड़ जारी, अब श्रबंती चटर्जी ने पार्टी को कहा बाय-बाय
पश्चिम बंगाल बीजेपी में नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना रुक नहीं रहा है. अब अभिनेत्री से नेता बनने वाली श्रबंती चटर्जी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. श्रबंती को विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी के सामने मैदान में उतारा था. चुनाव में पार्थ चटर्जी की जीत हुई थी. अब श्रबंती ने ट्वीट किया है कि वो बीजेपी छोड़ रही हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी बुरे दौर से गुजर रही है. पार्टी के कई बड़े नेता, विधायक और सांसद बीजेपी को छोड़ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

गुजरात में पाकिस्‍तान से आई 313 करोड़ की हेरोइन और ड्रग्स जब्त, तीन गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने पाकिस्‍तान से लाई गई 313 करोड़ की हेरोइन और ड्रग्‍स को जब्‍त कर तीन लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को छापेमारी के दौरान दो लोगों से 47 पैकेट में 225 करोड़ रुपए की 45 किग्रा हेरोइन जब्‍त की गई थी. पुलिस ने इससे पहले मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर ठाणे महाराष्‍ट्र निवासी सज्‍जाद घोसी को खंभालिया शहर के एक गेस्‍ट हाउस से गिरफ्तार किया था.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

योगी सरकार की वकीलों को सौगात, बढ़ा दी अधिवक्ता कल्याण निधि राशि
उत्तर प्रदेश सरकार अब विधानसभा चुनावों से पहले हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रही है. इसी को देखते हुए बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान अधिवक्ताओं को लेकर बड़ा फैसला किया गया. कैबिनेट बैठक में अधिवक्ताओं की कल्याण निधि राशि को 1.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया. इस फैसले के बाद अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है. यूपी बार काउंसिल और इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने संयुक्त तौर पर सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

गुलाम नबी आजाद बोले- हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना गलत
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब पर बवाल खड़ा हो गया है. जहां एक ओर इस मामले में खुर्शीद के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी खुर्शीद की इस बात से किनारा करने लगे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इसे अतिश्योक्ति करार दिया है और कहा है कि ये तुलना पूरी तरह से गलत है. गुलाम नबी आजाद ने कहा, “हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना करना गलत है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk